बरेली: आज से ट्रैक पर रोज दौड़ेंगी मुगलसराय व राज्यरानी
बरेली, अमृत विचार। दिसम्बर में कोहरे के कारण बंद चल रही ट्रेनें मंगलवार से ट्रैक पर दौड़ेगी। बंद ट्रेनों के चलने से होली पर घर जाने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। कोहरे के कारण रद की गईं ट्रेनों का निरस्तीकरण आगे बढ़ाने की कोई योजना रेलवे की नहीं है। बीते दिनों रेलवे प्रशासन द्वारा …
बरेली, अमृत विचार। दिसम्बर में कोहरे के कारण बंद चल रही ट्रेनें मंगलवार से ट्रैक पर दौड़ेगी। बंद ट्रेनों के चलने से होली पर घर जाने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। कोहरे के कारण रद की गईं ट्रेनों का निरस्तीकरण आगे बढ़ाने की कोई योजना रेलवे की नहीं है।
बीते दिनों रेलवे प्रशासन द्वारा राज्यरानी, मुगलसराय एक्सप्रेस, बरेली बनारस, जनता एक्सप्रेस, शहीद, सहित कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। इससे बरेलीवासियों को परेशानी हो रही थी। वे चितिंत थे कि होली से पहले ट्रेनों का संचालन शुरु नहीं हुआ तो त्यौहार पर घर आने जाने में भी परेशानी उठानी पड़ेगी। लेकिन रेल प्रशासन ने कोहरे के कारण दिसम्बर से बंद चल रही सभी ट्रेनों को मंगलवार 1 मार्च से चलाने का फैसला लिया है।
अब नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, प्रयाग-योगनगरी एक्सप्रेस, कोलकता नागलडैम कर्मभूमि एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, कोलकता-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेनें अब ट्रैक पर दौड़ेंगी। इसके अलावा राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस, रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी नियमित चलेंगी। पहले यह ट्रेनें सप्ताह में दो या तीन दिन के लिए निरस्त की गईं थीं।
अधिकारियों के मुताबिक होली पर भी यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। मुरादाबाद मडंल की ट्रेनों को भी कोहरे के कारण रद किया गया था। इनमें पूरी तरह निरस्त थीं तो कुछ ट्रेनें सप्ताह में निर्धारित दिनों में चल रहीं थीं। इनमें बरेली जंक्शन से ओरिजिनेट होने और गुजरने वाली ट्रेनें शामिल हैं।