लीवरपूल ने पेनल्टी शूट आउट में चेल्सी को हराकर लीग कप जीता

लंदन। लीवरपूल एफसी ने रविवार को लीग कप के फाइनल में चेल्सी एफसी को पेनल्टी शूट आउट में 11-10 से हराकर एक दशक में पहला घरेलू फुटबॉल फाइनल जीता। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शुरुआती 10 पेनल्टी को गोल में बदला जिसके बाद पेनल्टी लेने की बारी दोनों टीम के गोलकीपर की आई। Día memorable …
लंदन। लीवरपूल एफसी ने रविवार को लीग कप के फाइनल में चेल्सी एफसी को पेनल्टी शूट आउट में 11-10 से हराकर एक दशक में पहला घरेलू फुटबॉल फाइनल जीता। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शुरुआती 10 पेनल्टी को गोल में बदला जिसके बाद पेनल्टी लेने की बारी दोनों टीम के गोलकीपर की आई।
Día memorable ! Muy feliz por levantar mi primera copa con @LFC ??Gran partido, Gran trabajo equipo !!
Gracias Dios ??? pic.twitter.com/um8qhSjxjP— Luis Fernando Díaz (@LuisFDiaz19) February 27, 2022
लीवरपूल के गोलकीपर साओमहिन केलेहर ने पेनल्टी को गोल में बदला लेकिन चेल्सी के गोलकीपर केपा अरिजाबालगा चूक गए जिससे लीवरपूल ने खिताब जीता। केपा को पेनल्टी विशेषज्ञ के रूप में अतिरिक्त समय की समाप्ति से ठीक पहले 120वें मिनट में उतारा गया था। इससे पहले उनकी जगह खेल रहे एडवर्ड मेंडी ने शानदार बचाव किए जिससे मुकाबला गोल रहित बराबर चल रहा था।
— Luis Fernando Díaz (@LuisFDiaz19) February 28, 2022
लीवरपूल ने पिछला घरेलू कप फाइनल 2012 लीग कप के रूप में जीता था। टीम ने 2019 में चैंपियन्स लीग और 2020 में प्रीमियर लीग खिताब भी जीता। मैच से पहले रूस के हमले को देखते हुए युक्रेन के लोगों से एकजुटता दिखाई गई। इस दौरान युक्रेन का नीला और पीला रंग स्क्रीन पर दिखाया गया और दर्शकों ने तालियां बजाई।
ये भी बढ़ें: NZ vs SA : दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका मजबूत, न्यूजीलैंड पर हार का खतरा मंडराया