पीलीभीत: टूटे टाइल देखकर डीआरएम बिफरे, लगाई फटकार

पीलीभीत/बीसलपुर,अमृत विचार। एनईआर रेलवे के डीआरएम ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पीलीभीत व बीसलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अभी तक विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा भी की। निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था को परखा। उन्होंने अपने स्पेशल सैलून विंडो से स्टेशन का निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन के …
पीलीभीत/बीसलपुर,अमृत विचार। एनईआर रेलवे के डीआरएम ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पीलीभीत व बीसलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अभी तक विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा भी की। निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था को परखा।
उन्होंने अपने स्पेशल सैलून विंडो से स्टेशन का निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास टाइल्स टूटे देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई। पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा नौ मार्च को पीलीभीत रेलवे स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण करेंगे।
इसलिए स्टेशनों पर विशेष तैयारी की जा रही हैं। शुक्रवार को एनईआर रेलवे के डीआरएम आशुतोष पंत डिप्टी डीआरएम अजय वार्ष्णेय तथा अपने अन्य अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों के साथ पीलीभीत स्टेशन पहुंचे। यहां से उन्होंने स्पेशल सैलून से शाहबाज नगर रेलवे स्टेशन से बीसलपुर रेलवे स्टेशन तक विंडो निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने रास्ते में निगोही रेलवे स्टेशन सहित अन्य कई स्थानों पर रुककर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इसके पश्चात वह बीसलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने स्टेशन के मुख्य द्वार पर टूटे हुए टाइल्स देखकर अपने अधिकारियों से कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई।
इसके पश्चात रेलवे स्टेशन पर व्याप्त गंदगी तथा केबल फिटिंग ठीक न होने को लेकर तत्काल ठीक करने की हिदायत दी। उन्होंने प्लेटफार्म पर यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, रिले कक्ष, बैटरी कक्ष, टिकट विंडो कक्ष, अनुरक्षक कक्ष, तेल गोदाम, जनरेटर कक्ष आदि की व्यवस्था का भी बारीकि से निरीक्षण किया।
इसके बाद ग्राम रुरिया में बनाए गए अंडरपास तथा गंगानगर ग्राम के पास बने अंडरपास में पानी भरने की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीसलपुर-बिलसंडा मार्ग स्थित रेलवे फाटक का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन पर लगभग एक घंटा हलचल मची रही।
ये भी पढ़ें-
Ukraine में फंसे भारतीयों की वतन वापसी शुरू, स्टूडेंट्स का पहला दल रवाना