पीलीभीत: सैटेलाइट सिस्टम से होगी जंगल की आग की निगरानी

पीलीभीत: सैटेलाइट सिस्टम से होगी जंगल की आग की निगरानी

पीलीभीत,अमृत विचार। गर्मी का मौसम नजदीक आते ही लू की गर्म हवाओं के साथ जंगल में आग की घटनाएं होना आम बात हो जाती है, इसलिए पीटीआर के अफसरों ने इस बार जंगल में आग की निगरानी करने के लिए सैटेलाइट सिस्टम का सहारा लिया है। इतना ही नहीं सैटेलाइट के साथ 54 टीमें बनाई …

पीलीभीत,अमृत विचार। गर्मी का मौसम नजदीक आते ही लू की गर्म हवाओं के साथ जंगल में आग की घटनाएं होना आम बात हो जाती है, इसलिए पीटीआर के अफसरों ने इस बार जंगल में आग की निगरानी करने के लिए सैटेलाइट सिस्टम का सहारा लिया है। इतना ही नहीं सैटेलाइट के साथ 54 टीमें बनाई गई। जो जंगल में गश्त करेंगी। ताकि जंगल को आग से सुरक्षित रखा जा सके।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व का जंगल 73 हजार हेक्टेयर में फैला हुआ है। जहां वन्यजीवों के साथ तमाम औषधियों के पेड़ भी मौजूद हैं। गर्मी का मौसम आते ही आग की घटनाएं बढ़ने लगती हैं। ऐसे में आग की खबर जब तक वन विभाग के पास पहुंचती है, तब तक कई एकड़ जंगल जलकर राख हो जाता है।

गुरुवार को महोफ रेंज में हुई आग की घटना में करीब बाघों का सौ एकड़ ग्रासलैंड जलकर राख हो गया। इसको मद्देनजर रखते हुए आग की घटनाओं से निपटने के लिए पीटीआर के अफसरों ने रणनीति तैयार करते हुए मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की है। साथ ही फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया सैटेलाइट सिस्टम की मदद से आग की घटनाओं पर नजर रखेगी।

सैटेलाइट की मदद से अगर जंगल में कहीं भी आग लगती है तो सैटेलाइट आग की सूचना को तत्काल एप और कंट्रोल रूम में भेजेगी। जिसमें आग की लोकेशन दी गई होंगी। ताकि वन विभाग की टीम आसानी से घटनास्थल पर पहुंच सके। इसके अलावा 54 टीमें जंगल और खुली सीमाओं पर गश्त कर नजर रखेंगी।

इस सैटेलाइट से जंगल में तापमान के आधार पर भी कंट्रोल रूम को सूचना देगा। डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि आग से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। इस बार सैटेलाइट का भी सहारा लिया जाएगा। ताकि समय रहते जानकारी मिल सके। साथ ही समस्त वन कर्मियों को भी जंगल में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। फायर लेन भी बनाई जा रही है।

ये भी पढ़ें-

Ukraine में फंसे भारतीयों की वतन वापसी शुरू, स्टूडेंट्स का पहला दल रवाना

ताजा समाचार

लोकबंधु में फ्री में होगी दिल की जांच, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सीएसआर फंड से अस्पताल को सौंपी मशीन
Nagpur violence: कब्र व मजार को तोड़ना ठीक नहीं... बोलीं मायावती- हिंसा के लिए जिम्मेदार उपद्रवियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले सरकार
Lucknow News: ड्यूटी से गायब सफाईकर्मियों का कटेगा वेतन, अपर नगर आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश
बिहार: अब मुंगेर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, तीन पुलिसकर्मी घायल, 24 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
करण टैकर ने थ्रिलर सीरीज 'Special Ops' के पांच साल पूरे होने का मनाया जश्न, बोले-मुझे अभी भी वह पहला दिन याद है जब...
शाहजहांपुर में बाघ के देखे जाने से ग्रामीणों में डर, पशुओं को बनाया निवाला