मुरादाबाद : गंदगी बिगाड़ सकती है स्मार्ट सिटी की बेहतर रैंकिंग की आस

मुरादाबाद : गंदगी बिगाड़ सकती है स्मार्ट सिटी की बेहतर रैंकिंग की आस

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद स्मार्ट सिटी की इस बार स्वच्छ सर्वे में बेहतर रैंकिंग की आस को कहीं शहर में गंदगी पलीता न लगा दे। पिछली बार प्रदेश में सातवें रैंक पर आने वाले नगर निगम प्रशासन को इस बार और बेहतर रैंकिंग की आस पर सफाई की बदहाली कहीं पानी न फेर दे। कागज …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद स्मार्ट सिटी की इस बार स्वच्छ सर्वे में बेहतर रैंकिंग की आस को कहीं शहर में गंदगी पलीता न लगा दे। पिछली बार प्रदेश में सातवें रैंक पर आने वाले नगर निगम प्रशासन को इस बार और बेहतर रैंकिंग की आस पर सफाई की बदहाली कहीं पानी न फेर दे।

कागज में नगर निगम के 70 वार्डों में सफाई व्यवस्था की बेहतरी का ढोल पीटा जा रहा है, लेकिन धरातल पर इसकी कलई खुल रही है। हर वार्ड में गंदगी, टूटीं सड़कें, सफाईकर्मियों के नियमित न आने का दर्द जनता बयां कर रही है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि सड़क पर उतर कर जनता के बीच जाने के बजाए केवल जुबानी दावे करते फिर रहे हैं। कांठ रोड पर हरथला चौराहे के थोड़ा आगे 24 घंटे कूड़ा सड़क पर पसरा रहता है।

यह अनाधिकृत ट्रंचिंग ग्राउंड बन गया है। यही हाल आदर्श नगर में भी है, जहां कूड़ा सड़क पर पसरा रहता है। आवारा पशु इन जगहों पर पहुंच कूड़ा बिखेर कर नागरिकों और राहगीरों की समस्या और बढ़ा देते हैं। उधर से गुजरने वाले लोग मुंह पर रूमाल रखने को विवश हो जाते हैं। कमोवेश यही स्थिति हर वार्ड की है। वह भी तब जबकि नगर निगम में सफाईकर्मियों की लंबी फौज है।

दो हजार से अधिक सफाईकर्मियों के होने और डोर-टू-डोर चार कंपनियों को ठेका पर काम कराने के बाद भी सफाई की हकीकत स्मार्ट सिटी को मुंह चिढ़ा रही है। अधिकारियों का दावा शहर को साफ-सुथरा रखने और इस बार की रैंकिंग में प्रदेश में नंबर एक या दो पर पहुंचने की है, लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते जनवरी के बजाय अब मार्च में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में ही इसकी हकीकत सबके सामने आएगी। केंद्रीय व राज्यस्तरीय टीमों के आने से पहले अब अधिकारी व्यवस्था में सुधार के लिए पेंच कसने की सख्ती कर रहे हैं, लेकिन यह कितना कारगर होगा यह तो आने वाला समय बताएगा।

पहले कोविड संक्रमण और बीच में विधानसभा चुनाव के चलते काम पर थोड़ा असर पड़ा, लेकिन अब सफाई व्यवस्था सहित अन्य कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित को निर्देश दिया गया है। उनके सहित अन्य अधिकारी सुविधाओं का निरीक्षण कर इसे और बेहतर बनाने पर जोर दे रहे हैं। -अनिल कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: योगी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, जगह-जगह हुई फूलों की बरसात