रुद्रपुर: सिडकुल कर्मी व किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। कंपनी में कार्य के दौरान वह गश खाकर गिर गया था। जिस पर उसे सहकर्मी जिला अस्पाताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा …
रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। कंपनी में कार्य के दौरान वह गश खाकर गिर गया था। जिस पर उसे सहकर्मी जिला अस्पाताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भिजवाया। वही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम डंडिया थाना केमरी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी धर्मपाल (50) सिडकुल औद्योगिक आस्थान की एक कंपनी में कार्यरत था। बुधवार सुबह धर्मपाल कंपनी में ही चाय ब्रेक के दौरान नाश्ता करने के बाद जैसे ही वह शॉप में गया।
तो अचानक वह चक्कर खाकर गिर गया। जिसे देख सहकर्मियों उसे बेहोशी की हालत में शहर के एक निजी अस्पाताल में लेकर पहुंचे। जहां हालात गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया। जिससे उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान धर्मपाल की पत्नी भी अस्पताल पहुंच गई। उसके दो बच्चें हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
उधर थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में तबियत बिगड़ जाने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन उसे बिना पोस्टमार्टम कराये वहां से ले गये। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।