वर्ष 2017 से पहले बिजली के बिल से जनता को लगती थी करंट : स्वतंत्र देव सिंह

वर्ष 2017 से पहले बिजली के बिल से जनता को लगती थी करंट : स्वतंत्र देव सिंह

बहराइच। जिले के मोतीपुर मैदान में बुधवार दोपहर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे। उन्होंने जनता अभिवादन स्वीकार करने के बाद सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर बोला। उन्होंने कहा कि आज गांव में भी 18 से घंटे बिजली मिल रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनसभा स्थल पर उड़न खटोले से …

बहराइच। जिले के मोतीपुर मैदान में बुधवार दोपहर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे। उन्होंने जनता अभिवादन स्वीकार करने के बाद सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर बोला। उन्होंने कहा कि आज गांव में भी 18 से घंटे बिजली मिल रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनसभा स्थल पर उड़न खटोले से लगभग तीन बजे पहुंचे। मोतीपुर सिंचाई कालोनी में मंच पर पहुंचते ही फूल मालाओं व वीर शिवाजी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष ने अपना संबोधन सर्वप्रथम भारत माता की जय के जयकारों से शुरुआत की।जनसभा में मौजूद कार्यकर्ता एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2017 से पहले की सरकार में बिजली कनेक्शन धारकों के घर में तार नहीं बल्कि बिजली बिल छूने से करंट आता था। लोगों को आवास एवं शौचालय प्राप्त करने में काफी समय इंतजार करना पड़ता था।लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है। तब से हर गरीब परिवार को योजनाओं का लाभ, 18 से 22 घंटे बिजली मिल रही है। समाजवादी पार्टी की सरकार में जाति विशेष को लेकर सौतेला व्यवहार किया जाता था।

जबकि भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास को लेकर कार्य किया जा रहा है। ऐसा कोई घर नहीं है कि जहां बिजली गैस कनेक्शन राशन समेत कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा हो।जनसभा समाप्त कर वापस जाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बलहा विधायक सरोज सोनकर से जाने और अनजाने में हुई गलती को लेकर जनसभा में मौजूद कार्यकर्ता एवं जनता के सामने सिर झुका कर माफी मंगाते हुए भारी बहुमत से प्रचंड जीत दर्ज कराने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जिस दिन भाजपा की सरकार बनेगी उस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केवल दो शब्द ही कहेंगे कि मैं योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की शपथ लेता हूं कि प्रदेश में जितने भी देशद्रोही किस्म के लोग हैं।

अपना अपना बिस्तर बांधकर प्रदेश से बाहर निकलने के लिए तैयार हो जाएं और शाम तक प्रदेश नजर नहीं आयेंगे। जन सभा मे बहराइच सांसद अक्षयबर लाल गोंड, प्रमोद आर्या, घूरे प्रसाद मौर्य, श्याम करन टेकड़ीवाल, शिवसागर गौतम, प्रशांत मिश्रा,वीर चन्द वर्मा,आलोक जिंदल,शैलेन्द्र यादव,गुरमीत सिंह, नन्हेलाल लोधी, बीनाराज मिश्रा,सीमा सिंह निशा निषाद, मंजू बाल्मीकि,अतुल चौधरी, अशोक कुमार लोधी सभी मंडल के अध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्ष तथा पन्ना प्रमुख के साथ हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-हिजाब विवाद: उच्च न्यायालय ने सीएफआई की भूमिका के बारे में कर्नाटक सरकार से ब्योरा मांगा

ताजा समाचार

Digital Arrest : 22 दिन तक महिला प्रोफेसर को डरा-धमका ऐंठे 78.50 लाख, सीबीआई अधिकारी बनकर फंसाया, मनी लांड्रिंग का मढ़ा आरोप
लखीमपुर खीरी : योगी सरकार ने पूरे किए आठ साल, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
Moradabad News : मुरादाबाद की मंगल बाज़ार पर क्यों मच गया बखेड़ा ! | Amritvichar
Lucknow News : आत्महत्या के साथ छिप गया मौत का राज: राजधानी में महिला समेत तीन ने की खुदकुशी
अमरोहा : युवक की बीच सड़क पर गुंडागर्दी बाजार में बेल्टों से जमकर पीटा
Sarika Shrivastav Murder Case : शराब पार्टी के बाद जूनियर छात्रों की पिटाई के दौरान महिला की गोली मारकर की थी हत्या, पांच हत्यारोपी गिरफ्तार