तीसरे चरण के साथ अन्य चरण में भी भाजपा और गठबंधन को मिलेगी जीत: अनुप्रिया

बहराइच। नानपारा में रविवार को भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करने अपना दल की अनुप्रिया पटेल पहुंची। उन्होंने सपा पार्टी पर जमकर हमला बोला। नानपारा में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सभी चरण में भाजपा और उसके सहयोगी पार्टी के प्रत्याशी को …
बहराइच। नानपारा में रविवार को भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करने अपना दल की अनुप्रिया पटेल पहुंची। उन्होंने सपा पार्टी पर जमकर हमला बोला।
नानपारा में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सभी चरण में भाजपा और उसके सहयोगी पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिल रही है। क्योंकि जनता समाजवादी पार्टी चाल, चरित्र और चेहरा को बखूबी जानती है। जनता सिर्फ भाजपा और उसके सहयोगी पार्टी को ही मतदान कर रही है। पार्टी प्रत्याशी राम निवास वर्मा के पक्ष में बोलते हुए कहा कि आने वाले 10 मार्च को जब चुनाव परिणाम आएगा तो समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा।
अनुप्रिया ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में जनता ने उनके पक्ष में मतदान किया है। तीसरे और आगे के चरण में भी भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी को ही जानता वोट देगी। क्योंकि विकास ही जानता का मुख्य उद्देश्य है। सभा में अनुप्रिया पटेल ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। इस दौरान गठबंधन प्रत्याशी रामनिवास वर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह, कृपा राम वर्मा, अशोक जायसवाल, विनोद कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
यह पढ़े-ब्राजील में तबाही लाई भारी बारिश, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 152