अयोध्या: मतदान की तैयारियां जोरों पर, केंद्रों पर रहेगा एलईडी लाइट इंतजाम

अयोध्या। विधानसभा चुनाव में जिले में 27 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। जिला प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारी के साथ खंड विकास अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। मतदान केंद्रों में एलईडी लाईट को लेकर सीडीओ की ओर से खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया …
अयोध्या। विधानसभा चुनाव में जिले में 27 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। जिला प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारी के साथ खंड विकास अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। मतदान केंद्रों में एलईडी लाईट को लेकर सीडीओ की ओर से खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
मतदान के दिन बिजली की समस्या से निपटने को एलईडी लाइटों का इंतजाम कराया जा रहा। ताकि बिजली समस्या उत्पन्न होने पर एलईडी लाइटों की रोशनी में मतदान कराया जा सके। पोलिंग पार्टियां 26 की शाम मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने सभी खंड विकास अधिकारियों से कहा है कि अपने-अपने ब्लॉक क्षेत्र में रोजगार सेवकों, पंचायत सहायकों की ड्यूटी लगाएं।
यह कर्मचारी सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे। पोलिंग पार्टियों से जुड़े कर्मचारियों को कोई परेशानी न हो इसकी पूरी जिम्मेदारी रोजगार सेवकों और पंचायत सहायकों को दी जाए। सीडीओ ने यह भी कहा है कि बिजली की पर्याप्त व्यवस्था कराई गई है। लेकिन फिर भी यदि कोई समस्या पैदा हो तो विकल्प के रूप में बैटरी चालित एलईडी लाइटों का इंतजाम करा दिया जाए। ताकि मतदान में कोई बाधा उत्पन्न न हो। बिजली की बाधा उत्पन्न होने पर एलईडी लाइट्स के जरिए मतदान कराए जा सके। सीडीओ ने निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है।
यह भी पढ़े-स्वच्छ सर्वेक्षण: दिल्ली की टीम धरातल पर देख रही ग्रामीण क्षेत्रों की असलियत