अमेठी: भाजपा विधायक मयंकेश्वर सिंह ने दिया भड़काऊ बयान, समुदाय विशेष के लिए की यह अभद्र टिप्पणी, पढ़ें…

अमेठी: भाजपा विधायक मयंकेश्वर सिंह ने दिया भड़काऊ बयान, समुदाय विशेष के लिए की यह अभद्र टिप्पणी, पढ़ें…

अमेठी। यूपी के अमेठी में तिलोई से बीजेपी विधायक व प्रत्याशी मयंकेश्वर सिंह का तीन वीडियो वायरल हुआ है। उनके द्वारा समुदाय विशेष के लिए दिया गया विवादित बयान चर्चा का विषय बना है। भड़काऊ बयान देते हुए विधायक ने कहा है कि हिंदुस्तान का हिंदू अगर एक बार जाग गया तो दाढ़ी नोच कर …

अमेठी। यूपी के अमेठी में तिलोई से बीजेपी विधायक व प्रत्याशी मयंकेश्वर सिंह का तीन वीडियो वायरल हुआ है। उनके द्वारा समुदाय विशेष के लिए दिया गया विवादित बयान चर्चा का विषय बना है। भड़काऊ बयान देते हुए विधायक ने कहा है कि हिंदुस्तान का हिंदू अगर एक बार जाग गया तो दाढ़ी नोच कर चुटिया बना देगा। विधायक यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहना है तो राधे-राधे कहना होगा। वरना जिस तरह बंटवारे के समय जो सब पाकिस्तान गए थे आप भी चले जाइए।

तिलोई में बोले भाजपा विधायक, 492 साल पहले भी आया था एक गुंडा-बदमाश

तिलोई में जनसभा के दौरान अपने भाषण में विधायक ने कहा सपा प्रत्याशी नईम का नाम लिए बगैर कहा कि अबकी बार का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आप देख रहे होगे कि एक सज्जन आए हैं जगदीशपुर से जो बीस साल पहले आए। थे बीस साल बाद फिर से यहां की जनता की याद उन्हें आई है।अपना यह क्षेत्र बहुत ही शांतिप्रिय रहा है ऐसा व्यक्ति अगर जीत गया तो आप लोग सोचे कि क्या हाल होगा।

इसके बाद वो काफी आक्रमक हुए कहा आज से करीब 492 साल पहले इसी तरह का एक गुंडा-बदमाश भारत आया था जिसने अयोध्या जिले में जहां भगवान राम पैदा हुए थे वहां पर जो मंदिर था उसे गिरा कर उसने मस्जिद बना दिया। इन 492 सालो में हम लोगों ने करीब 67 लड़ाईयां लड़ी लाखो हिंदू जिसमे शहीद हुए। लेकिन मंदिर हम लोगों को वापस नहीं मिल पाया ,

सरकार बदली तो बंद हो जाएगा मंदिर का काम

विधायक ने आगे कहा 1947 में देश आजाद हुआ लगभग 60 सालो तक यहां कांग्रेस का राज रहा लेकिन मंदिर मुद्दे को सुलझाने का काम नहीं किया। मयंकेश्वर सिंह ने कहा मथुरा में, काशी में और अयोध्या में अगर मंदिर बनवाना है तो कमल को खिलाना है।

मैं प्रधान से पूछता हूं कि अगर कांग्रेस, बसपा या सपा की सरकार बन जाएगी तो क्या मंदिर बन जाएगा।अगर इसमें से किसी पार्टी की सरकार बनती है तो 10 मार्च को गिनती है 11 मार्च को शपथ जैसे ही शपथ ग्रहण होगा वैसे ही एक ऑर्डर निकलेगा कि मंदिर का काम बंद। अब इसको मान लो कि जो 500 सालो का हमारे पुरखो का सपना था अगर कही सरकार बदल गई तो यह सपना पूरा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:लखनऊ: सीएम योगी ने राजधानी में की चुनावी सभा, कहा- हमारी सरकार केवल विकास ही नहीं कराती, बुलडोजर भी चलाती है