बरेली: बाल बाल बचे मौलाना तौकीर रजा, गाड़ी से टकराई नीलगाय

बरेली: बाल बाल बचे मौलाना तौकीर रजा, गाड़ी से टकराई नीलगाय

बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा गुरुवार को बाल-बाल बच गए। उनकी तेज रफ्तार गाड़ी से एक नीलगाय आकर टकरा गई। जिसकी वजह से गाड़ी में काफी नुकसान हो गया। हालांकि गाड़ी में बैठे तौकीर रजा और उनके अन्य सभी साथी सुरक्षित बच गए। फर्रुखाबाद जा रहे थे तौकीर रजा आईएमसी के मीडिया …

बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा गुरुवार को बाल-बाल बच गए। उनकी तेज रफ्तार गाड़ी से एक नीलगाय आकर टकरा गई। जिसकी वजह से गाड़ी में काफी नुकसान हो गया। हालांकि गाड़ी में बैठे तौकीर रजा और उनके अन्य सभी साथी सुरक्षित बच गए।

फर्रुखाबाद जा रहे थे तौकीर रजा
आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान फर्रुखाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। जहां से कांग्रेस के वरिष्ट नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद चुनाव लड़ रही हैं। उनके विधान सभा क्षेत्र में कई सभाओं को संबोधित करना है।

मगर रास्ते में उसैत और मियाऊ के बीच एक नीलगाय तेज रफ्तार से दौड़ती हुई सड़क पर आई और गाड़ी से टकरा गई। जिसकी वजह से कार के अगले हिस्से में नुकसान हुआ है। हालांकि कार में सवार मौलाना तौकीर रजा, डॉक्टर नफीस खान, कांग्रेस बरेली महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला और मौलाना के ड्राइवर सभी सुरक्षित हैं।

हादसे के कुछ देर बाद वह दोबारा से रवाना हो गए
मीडिया प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद कुछ देर तक सभी लोग रुके। इसके सभी के सुरक्षित होने की जानकारी के बाद वह दोबारा से फरुर्खाबाद के लिए रवाना हो गए।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: दो दिन बाद शुरू होगा बैडमिंटन टूर्नामेंट, पहली बार सभी बोर्ड के शिक्षक होंगे शामिल

 

ताजा समाचार

Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल
Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान
शाहजहांपुर: ये सड़कें हादसों से दहल उठीं...पांच साल के मासूम समेत दो की मौत, छह घायल