लखनऊ: करोड़ों की एक्साइज चोरी में सीसीएल सहारनपुर का पूर्व फैक्ट्री इंचार्ज आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार

लखनऊ। सहारनपुर के टपरी स्थित को-ऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड से आबकारी विभाग के अधिकारियों की मदद से करोड़ों रुपये के एक्साइज टैक्स चोरी मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने हरदोई के पिहानी चुंगी के पास से फैक्ट्री के तत्कालीन इंचार्ज सह आबकारी निरीक्षक अरविंद वर्मा को गिरफ्तार किया है। अरविंद …
लखनऊ। सहारनपुर के टपरी स्थित को-ऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड से आबकारी विभाग के अधिकारियों की मदद से करोड़ों रुपये के एक्साइज टैक्स चोरी मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने हरदोई के पिहानी चुंगी के पास से फैक्ट्री के तत्कालीन इंचार्ज सह आबकारी निरीक्षक अरविंद वर्मा को गिरफ्तार किया है। अरविंद हरदोई के पिहानी चुंगी के समीप का ही रहने वाला है। एसटीएफ की ओर से अरविंद पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
गाड़ियां निकलने के वक्त सीसीटीवी कैमरे व ट्रकों के जीपीएस को बंद कर देते थे अधिकारी
अरविंद शर्मा ने पूछताछ में बताया कि उसके फैक्ट्री इंचार्ज बनने से दो वर्ष पूर्व से ही एक बिल्टी पर दो-दो शराब लदे ट्रक पास कराने का कार्य सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देशन में भी किया जाता था। 14 फरवरी 2021 को सहारनपुर के आबकारी आयुक्त राकेश चतुर्वेदी के निर्देशानुसार अरविंद को टपरी, आसनबनी का भी प्रभारी बनाया गया।
अरविंद ने बताया कि एक बिल्टी पर दो में से एक अवैध ट्रक को पास कराने के दौरान आबकारी अधिकारी फैक्ट्री मेन गेट पर लगे सीसीटीवी को बंद कर देते थे। साथ ही ट्रकों में लगे जीपीएस को भी ऑफ कर देते थे। प्रभारी बनने के बाद फैक्ट्री अधिकारी व आबकारी विभाग के अधिकारी शराब निकासी प्रपत्र पीडी-25 लेकर उसके पास आते थे और राकेश चतुर्वेदी के निर्देशानुसार वह प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर देता था।
एक मार्च 2021 को भी अरविंद ने अपने घर पर पीडी-25 मंगाकर हस्ताक्षर किये थे। मामले के खुलासे के बाद वह जगह बदल-बदलकर पुलिस से छिप रहा था।
अबतक 24 की हो चुकी गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ की ओर से बताया गया कि इस प्रकरण में अबतक कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दरअसल गत तीन मार्च 2021 को फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने 08 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्नाव व बरेली के शराब माफिया अजय जायसवाल, मनोज जायसवाल, उनके मैनेजर अशोक दीक्षित समेत 15 लोगों को गिरफ्तारी की गई।
यह भी पढ़ें; महोबा में गरजे सीएम योगी, कहा- बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रही भाजपा