बरेली: कोविड अस्पताल में कैंटीन बंद

बरेली,अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप कम हो गया है। जिले में बीते 15 दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले के 300 बेड कोविड अस्पताल में भी अब संक्रमित मरीज भर्ती नहीं हैं। जिसके चलते अब यहां मरीजों और उनकी देखभाल के …
बरेली,अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप कम हो गया है। जिले में बीते 15 दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले के 300 बेड कोविड अस्पताल में भी अब संक्रमित मरीज भर्ती नहीं हैं।
जिसके चलते अब यहां मरीजों और उनकी देखभाल के लिए तैनात किए गए कर्मचारियों के लिए शुरू की गई कैंटीन भी बंद कर दी गई है।
एक माह पहले शुरू की थी कैंटीन
300 बेड कोविड अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्रा के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप अब कम हो गया है। वहीं बीते एक सप्ताह से यहां संक्रमित मरीज भी भर्ती नहीं हुए हैं। शासन की गाइडलाइन के अनुपालन में यहां मरीजों और स्टाफ को भोजन-पानी मुहैया कराया जा रहा था लेकिन अब मरीज न होने के चलते कैंटीन का संचालन बंद कर दिया गया है।
जनवरी में जब कोरोना की तीसरी लहर आयी तो बड़ी संख्या में मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। इस दौरान कई मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती किए गए। हालांकि अधिकांश मरीज होम आइसोलेट किए गए लेकिन 20 मरीज 300 बेड कोविड अस्पताल में भर्ती किए गए।
इस दौरान यहां महज तीन डॉक्टर ही मरीजों के इलाज के लिए तैनात थे। प्रबंधन ने मांग की तो सीएचसी-पीएचसी पर तैनात 10 डॉक्टर यहां तैनात किए गए लेकिन अब प्रकोप कम होने के बाद इन डॉक्टरों को भी रिलीव किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: लुटेरा और हड्डी ने थूकने पर युवक को पीटकर किया लहूलुहान