अदा ने डस्टबिन संग डांस करके शेयर किया वीडियो, फैन्स ने की जमकर तारीफ

अदा ने डस्टबिन संग डांस करके शेयर किया वीडियो, फैन्स ने की जमकर तारीफ

मुबंई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा एक लेटस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अदा शर्मा अपनी अदाओं को बिखेरते हुए 2 ब्लैक पोलीबैग लेकर कचरे के डिब्बे के साथ का फोटोशूट कराया है। हंसने वाली बात तो यह है कि अदा ने कचरे के डिब्बे के साथ डांस भी किया है। और डांस के इस …

मुबंई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा एक लेटस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अदा शर्मा अपनी अदाओं को बिखेरते हुए 2 ब्लैक पोलीबैग लेकर कचरे के डिब्बे के साथ का फोटोशूट कराया है।

हंसने वाली बात तो यह है कि अदा ने कचरे के डिब्बे के साथ डांस भी किया है। और डांस के इस वीडियों में उनका ग्लैमरस और स्टाइलिश का तो कोई जवाब ही नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अदा शर्मा ने इस वीडियों में ब्लैक मिनी ड्रेस के साथ लॉन्ग बूट्स पहने हुए कूड़े के डिब्बे के साथ डांस किया है। यह वीडियोंशूट मुंबई की सड़कों पर कचरे के डिब्बे के साथ डांस करते हुए का है इसमें अदा नें अपने पूरी अदा को बिखेरा है। वह खुले बालों में लहराते हुए डस्टबिन के नजदीक कचरा फैकने जा रही है।

अदा ने सोशल मीडिया पर वीडियों के साथ साथ फोटो का पोज भी काभी वायरल किया है। सोशल मीडिया पर वीडियों को शेयर करते हुए अदा ने मस्ती भरे अंदाज में लिखा ‘मैं इस तरह के लोगों से आकर्ष‍ित होती हूं’। जिसका जवाब देते हुए एक यूजर्स ने कहा ‘BMC को धन्यवाद कहना चाह‍िए फ्री एडवटाईज‍िंग के लिए, किसी ने कहा की वैलेंटाइन्स डे का कचरा कर दिया, एक ने अदा की खूब तारीफ कर के लिखा ‘वापस कुछ हटके वीड‍ियो के साथ। हर बार नया नया कॉन्सेप्ट हमारे लिए, थैंक्स, डेव‍िल एंजेल लग रही हैं।

यह भी पढ़े- कोरोना वैक्सीन लगवाने के बजाय खिताबों का त्याग करने को तैयार हैं नोवाक जोकोविच