पीलीभीत:  उत्तराखंड बॉर्डर पर एसपी की मौजूदगी में चला सर्च अभियान

पीलीभीत:  उत्तराखंड बॉर्डर पर एसपी की मौजूदगी में चला सर्च अभियान

पीलीभीत/मझोला,अमृत विचार। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और यूपी के कई जनपदों में मतदान को लेकर पीलीभीत में भी पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। सीमावर्ती इलाकों पर विशेष चौकसी बरती गई। बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी एफएसटी-एसएसटी टीम के साथ जुटे रहे। मझोला में उत्तराखंड बॉर्डर पर एसपी ने अपनी मौजूदगी में वाहनों को चेक कराया। वाहन सवारों से पूछताछ भी …

पीलीभीत/मझोला,अमृत विचार। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और यूपी के कई जनपदों में मतदान को लेकर पीलीभीत में भी पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। सीमावर्ती इलाकों पर विशेष चौकसी बरती गई। बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी एफएसटी-एसएसटी टीम के साथ जुटे रहे। मझोला में उत्तराखंड बॉर्डर पर एसपी ने अपनी मौजूदगी में वाहनों को चेक कराया।

वाहन सवारों से पूछताछ भी की गई और संतोषजनक जवाब मिलने पर जाने दिया गया। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।
विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदान चौथे चरण में 23 फरवरी को होना है। इसे लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सोमवार को बरेली जोन के आठ जिलों के साथ ही उत्तराखंड में भी कई सीटों पर मतदान था।

इसे लेकर पहले ही सीमाएं सील कर दी गई थी। बैरियर लगाकर चेकिंग कराई जा रही थी। सोमवार को इसी क्रम में एसपी दिनेश कुमार पी ने उत्तराखंड सीमा पर मझोला पहुंचकर एसएसटी और एफएस टीमों की कार्रवाई को परखा। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सख्ती से कराने के निर्देश दिए।

कहा कि वाहनों को चेक किया गया। अवैध कैश और शराब आदि को गंभीरता से देखे। इसके लिए एसएसटी और उड़न दस्ता टीम को अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर गंभीरता से निगरानी करने को कहा गया। बॉडी वार्न कैमरा एवं वीडियो ग्राफी के साथ चैकिंग के दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी ने काफी देर रूककर कई वाहनों की चेकिंग अपने सामने कराई।

ये भी पढ़ें-

पीलीभीत: बीयर बार में हुए गोलीकांड में मोबाइल व्यापारी गिरफ्तार, चाकू बरामद

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे