मुरादाबाद मंडल में शांतिपूर्वक हुआ मतदान, 66.31 प्रतिशत मत पड़े

मुरादाबाद मंडल में शांतिपूर्वक हुआ मतदान, 66.31 प्रतिशत मत पड़े

मुरादाबाद, अमृत विचार। लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्याशियों की तकदीर ईवीएम में कैद कर दी। मुरादाबाद मंडल में करीब 66.31 प्रतिशत वोट पड़े। अमरोहा में सबसे अधिक 72.02 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण में नौ जिलों में वेलेंनटाइन डे के दिन मतदान में मौसम ने भी खूब साथ दिया। चटख धूप में मतदाताओं ने ईवीएम का …

मुरादाबाद, अमृत विचार। लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्याशियों की तकदीर ईवीएम में कैद कर दी। मुरादाबाद मंडल में करीब 66.31 प्रतिशत वोट पड़े। अमरोहा में सबसे अधिक 72.02 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण में नौ जिलों में वेलेंनटाइन डे के दिन मतदान में मौसम ने भी खूब साथ दिया। चटख धूप में मतदाताओं ने ईवीएम का बटन दबाने में कसर नहीं छोड़ी। मंडल में मुरादाबाद में शाम छह बजे तक 67.30, रामपुर में 63.97, बिजनौर में 66.73, संभल में 61.55 और सबसे अधिक अमरोहा जिले में 72.02 प्रतिशत वोट पड़ा। इसके चलते मंडल में करीब 66.31 फीसदी मत पड़े।

रामपुर जिले में राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मतदान केंद्र पर हिजाब में फर्जी मतदान करतीं दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं कुंदरकी के नानकार व ताहरपुर में सपा व बसपा के प्रत्याशी आमने सामने भिड़ गए। इसको लेकर गहमागहमी रही। इसके अलावा कई जगह थोड़ी नोंकझोंक के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से निपटा।

मंडल के हर जिले में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। मॉक पोल के बाद जब ईवीएम मतदाताओं के वोट डालने के लिए आगे किया गया तो फिर वोट डालने की बीप की आवाज थमी नहीं। समय के साथ बटन दबाने वालों की संख्या बढ़ती गई, जो देर शाम तक लंबी कतार में खड़े मतदाताओं के अंतिम वोट डलवाने के बाद ही बीप की आवाज खामोश हुई। इसके बाद प्रत्याशी या उनके एजेंट के सामने पीठासीन अधिकारियों ने ईवीएम सील कराया गया। इसके बाद तय वाहनों से पोलिंग पार्टियां ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा कराने के लिए रवाना हुईं। देर रात तक ईवीएम जमा कराने का क्रम चला। कड़ी सुरक्षा व तीसरी आंख की निगरानी में ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा करने के बाद ही मतदान कार्मिक और पीठासीन अधिकारी फुर्सत पाए।

चढ़ा तापमान तो बढ़ता गया मतदान
मंडल के पांचों जिलों में समय और तापमान चढ़ने के साथ बूथों पर वोटरों की बढ़ती संख्या के दम से मतदान प्रतिशत भी बढ़ गया। सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग में शुरू के दो घंटे में हर जिले में वोटिंग सुस्त रही। मगर, जैसे ही तापमान बढ़ा इसके बाद मतदान की रफ्तार बढ़ गई।

समय के साथ मतदान प्रतिशत
जिला नौ बजे 11 बजे एक बजे तीन बजे पांच बजे छह बजे का मतदान प्रतिशत
मुरादाबाद -10.27 25.98 41.94 55.60 64.70 67.30
रामपुर -8.27 25.98 40.06 52.63 60.10 63.97
बिजनौर -10.97 24.21 38.68 51.81 61.07 66.73
संभल -13.00 22.95 37.99 49.11 56.88 61.55
अमरोहा -11.00 22.99 40.81 60.05 66.51 72.02

मुरादाबाद मंडल का मत प्रतिशत- 66.31