मुरादाबाद : सपा-बसपा समर्थकों में मारपीट और पथराव, छह हिरासत में

मुरादाबाद, अमृत विचार। कुंदरकी विधानसभा के दो गांवों में सपा और बसपा प्रत्याशियों के बीच झड़प हो गई। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ मामला मारपीट और पथराव तक जा पहुंचा। इससे दोनों स्थानों पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते सीओ हाईवे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को …
मुरादाबाद, अमृत विचार। कुंदरकी विधानसभा के दो गांवों में सपा और बसपा प्रत्याशियों के बीच झड़प हो गई। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ मामला मारपीट और पथराव तक जा पहुंचा। इससे दोनों स्थानों पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते सीओ हाईवे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया। पुलिस ने दोनों गांवों से पांच लोगों को हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। मारपीट और पथराव में घायल होने वाले भी कार्रवाई के डर से सामने आने से कतरा रहे हैं।
मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव ताहरपुर निवासी नावेद अपने घर के बाहर बैठकर मतदान के लिए जा रहे बसपा समर्थकों पर छींटाकशी कर रहा था। वह समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य है। जबकि उसका रिश्तेदार अरकान ग्राम प्रधान है। सुबह साढ़े 12 बजे बसपा समर्थक ताहिर, नौशाद और बाबू मतदान के लिए बूथ की ओर जा रहे थे। आरोप है कि नावेद ने अभद्र कमेंट कर दिया।
इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। कुछ देर में दोनों पक्षों के समर्थक एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। सीओ हाईवे गणेश कुमार गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पथराव कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर खदेड़ दिया। मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने नावेद के घर दबिश भी दी, मगर वह फरार हो चुका था।
इससे पूर्व मैनाठेर थानाक्षेत्र के गांव ताहरपुर में भी मारपीट हुई। यहां भी सपा और बसपा समर्थकों में छींटाकशी को लेकर कहासुनी हुई। बाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत किया। पुलिस ने ताहरपुर गांव के छह लोगों को हिरासत में लिया है।
मैनाठेर थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, ठाकुरद्वारा में मतदान केंद्रों के आसपास स्थित गलियों में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में आ रहे मतदाताओं की वोटिंग पर्ची बनाने आदि में कुछ लोग मदद कर रहे थे। इससे वहां काफी भीड़ एकत्र थी। इसकी जानकारी मिलते सीओ ठाकुरद्वारा डॉ. अनूप सिंह और कोतवाल मोहित चौधरी मौके पर पहुंचे और लोगों को दौड़ा दिया।
ये भी पढ़ें:- हल्द्वानी: अंगुली में स्याही का निशान लगाए बगैर बुजुर्ग मतदाता से डलवाया वोट, उठे सवाल