पंजाब चुनाव 2022: केजरीवाल ने सीएम चन्नी पर बोला हमला, कहा- जब MLA ही नहीं बनेंगे, तो सीएम क्या बनेंगे

पंजाब। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए सीएम चन्नी पर बड़ा हमला बोला है। केजरीवाल ने सीएम चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा कि चन्नी साहेब चमकौर साहिब और भदौर से लड़ रहे हैं, हमने तीन बार सर्वे कराया है उन सीट …
पंजाब। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए सीएम चन्नी पर बड़ा हमला बोला है। केजरीवाल ने सीएम चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा कि चन्नी साहेब चमकौर साहिब और भदौर से लड़ रहे हैं, हमने तीन बार सर्वे कराया है उन सीट पर, चन्नी साहेब दोनों सीटों से हार रहे हैं। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि चमकौर में AAP 52% है तो वहीं भदौर में AAP 48% है, जब सीएम चन्नी MLA ही नहीं बनेंगे, तो सीएम क्या बनेंगे। उन्होंने कहा कि हम नवजोत सिंह सिद्धू की सीट का भी सर्वे करा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-