आज रुद्रपुर में गरजेंगे प्रधानमंत्री, कोई मोदी मुखौटा तो कोई कमल स्टीकर के साथ पहुंचा मोदी मैदान

आज रुद्रपुर में गरजेंगे प्रधानमंत्री, कोई मोदी मुखौटा तो कोई कमल स्टीकर के साथ पहुंचा मोदी मैदान

रुद्रपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए शनिवार सुबह नौ बजे से ही लोग मोदी मैदान पहुंचने लगे। कोई मोदी मुखोटा तो कोई कमल स्टीकर के साथ मैदान पहुंचा। महिलाओं से लेकर युवा व अन्य अलग अलग उम्र के लोग मोदी मैदान में एकत्र होते रहे। भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा सहित उधमसिंह …

रुद्रपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए शनिवार सुबह नौ बजे से ही लोग मोदी मैदान पहुंचने लगे। कोई मोदी मुखोटा तो कोई कमल स्टीकर के साथ मैदान पहुंचा। महिलाओं से लेकर युवा व अन्य अलग अलग उम्र के लोग मोदी मैदान में एकत्र होते रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा सहित उधमसिंह नगर के सभी नौ प्रत्याशियों के लिए संजीवनी बनकर आ रहे नरेंद्र मोदी के दोपहर डेढ़ बजे तक पहुंचने की बात कही जा रही है। मोदी मैदान पर लोगों के लिए 30 से 40 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की बात कही जा रही है। प्रधानमंत्री व वीवीआईपी की एंट्री के लिए गंगापुर रोड पर एंट्री गेट बनाया गया है तो पब्लिक व वीआईपी के लिए किच्छा रोड पर पांच गेट बनाये गए हैं। डॉग स्क्वायड व एसपीजी की टीमें पूरे ग्राउंड में निरीक्षण कर रही हैं। वहीं एंट्री गेट पर चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। भाजपाइयों को उम्मीद है कि मोदी के आने से पहले मैदान फुल हो जाएगा।

रुद्रपुर की जनसभा में मौजूद लोग।

सीटी को लेकर दिखा ज्यादा अलर्ट
सुरक्षा एजेंसियां व पुलिस सीटी को लेकर ज्यादा अलर्ट दिखी। प्रवेश के लिए आ रहे लोगों की जांच तो की ही जा रही थी साथ ही उनसे विशेष रूप से सीटी विषय पर पूछताछ की जा रही थी। सीटी मिलने पर व्यक्ति का नाम भी नोट किया जा रहा था। बता दें कि सीटी चुनाव चिह्न भाजपा से निष्कासित राजकुमार ठुकराल का चुनाव चिह्न है। ऐसे में प्रधानमंत्री की जनसभा में कहीं सीटी न बज जाए, ऐसे में पुलिस भी सतर्क है।

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत