सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने किए रामलला के दर्शन, कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, जानें क्या कहा...

सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने किए रामलला के दर्शन, कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, जानें क्या कहा...

अयोध्या, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने अयोध्या में आयोजित महर्षि महेश योगी के जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कांग्रेस पर बड़ा बयान दिया है। 

उन्होंने कहा कि जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए उनसे बड़ा अभागा कौन हो सकता है? उन्हें न्योता भी दिया गया। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर लिख कर दिया था। इसलिए उनके मन में धर्म और संस्कृति के लिए कोई स्थान नहीं है। वह केवल राजनीति करती है, लेकिन मैं भी याद दिलाना चाहता हूं कि वह राम मंदिर में तो नहीं आए थे, लेकिन बाबर की कब्र पर जाते हुए तीन वीडियो सामने आया है। पहला वीडियो 1959 में जवाहरलाल नेहरू, 1968 में इंदिरा गांधी और 2005 में राहुल गांधी गए, जिसके बाद उनकी क्या स्थिति हुई जब राम मंदिर आंदोलन शुरू हुआ, तो उनके पास 400 सीटें थी. उसके बाद कभी उन्हें बहुमत नहीं मिला है।

वहीं प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण हुए हैं। 500 वर्षों के बाद यह अवसर आया था और उन्होंने कहा कि भाजपा में आए तो लोग कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे। वह लोग तारीख का रहस्य नहीं समझ पा रहे थे कि राम इस बात का इंतजार कर रहे थे कि ज़ब वह प्राण प्रतिष्ठित होंगे तब जिले का नाम फैजाबाद की जगह अयोध्या रहेगा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला महाकुंभ इलाहाबाद में नहीं प्रयागराज में हो रहा है। राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने रामलला का दर्शन भी किया।

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

ताजा समाचार

UP: NHM कर्मियों के लिए लागू हुई इस योजना का मिलने लगा लाभ, 4 लोगों को मिले 30-30 लाख रुपये
कानपुर में नातिन से नाना ने की गंदी हरकत: छुट्टियां बिताने महाराष्ट्र से ननिहाल आई थी, शर्मसार होकर लौटी 9 वर्षीय पीड़िता
बदायूं: चिकित्सक से मांगी रंगदारी, रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी
High Court: कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभों को रोकने के मामले में हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, जानें क्या कहा...
बदायूं: पोस्टमार्टम में टूटी मिलीं विमला शर्मा की पसलियां, बेटों और बहुओं पर हत्या का आरोप
पौड़ी में खाई में गिरी बस! पांच की मौत, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक