बरेली: तीन एंटीजन जांच में महिला टेक्नीशियन संक्रमित, आरटीपीसीआर में निगेटिव

बरेली: तीन एंटीजन जांच में महिला टेक्नीशियन संक्रमित, आरटीपीसीआर में निगेटिव

बरेली ,अमृत विचार। शासन के आदेश पर अधिक से अधिक कोरोना की जांचे की जा रही हैं। वर्तमान व्यवस्था की बात करें तो कोरोना की तीसरी लहर दम तोड़ रही है। लेकिन 300 बेड कोविड अस्पताल में कार्यरत एक महिला टेक्नीशियन बीते दिनों एंटीजन जांच में कोरोना संक्रमित मिली, टेक्नीशियन ने जब प्रभारी चिकित्साधिकारी को …

बरेली ,अमृत विचार। शासन के आदेश पर अधिक से अधिक कोरोना की जांचे की जा रही हैं। वर्तमान व्यवस्था की बात करें तो कोरोना की तीसरी लहर दम तोड़ रही है।

लेकिन 300 बेड कोविड अस्पताल में कार्यरत एक महिला टेक्नीशियन बीते दिनों एंटीजन जांच में कोरोना संक्रमित मिली, टेक्नीशियन ने जब प्रभारी चिकित्साधिकारी को सूचना दी तो उन्होंने दो बार फिर जांच करने को कहा इस पर दो बार फिर जांच की गई।

जिसमें तीन बार महिला संक्रमित पाई गईं, वहीं महिला का आरटीपीसीआर के लिए भी सैंपल भेजा गया। हैरत की बात यह रही कि दो दिन आई रिपोर्ट निगेटिव मिली हैं। जिस पर कर्मचारी संशय जता रहे हैं। दो दिन में ही मरीज के शरीर से वायरल लोड खत्म होना बड़ा सवाल है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: रेलवे से बुक कराये पार्सल की जान सकेंगे लोकेशन