बरेली: रेलवे से बुक कराये पार्सल की जान सकेंगे लोकेशन

बरेली: रेलवे से बुक कराये पार्सल की जान सकेंगे लोकेशन

बरेली,अमृत विचार। अगर आप रेलवे से पार्सल भेजते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, माल बुक कराने के बाद लोकेशन ट्रेस करने के लिए व्यापारियों को भटकना पड़ता था। लेकिन अब व्यापारियों को अपने माल के भटकना नहीं पड़ेगा। सामान बुक करने के बाद माल की बुकिंग के बाद प्राप्त रसीद पर …

बरेली,अमृत विचार। अगर आप रेलवे से पार्सल भेजते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, माल बुक कराने के बाद लोकेशन ट्रेस करने के लिए व्यापारियों को भटकना पड़ता था। लेकिन अब व्यापारियों को अपने माल के भटकना नहीं पड़ेगा। सामान बुक करने के बाद माल की बुकिंग के बाद प्राप्त रसीद पर बारकोड और फ्रेट नंबर से उपभोक्ता की लोकेशन आसानी से पता चल सकेगी। बरेली जंक्शन पर इस सिस्सट के लिए काम चल रहा है।

रेलवे में शुरू की जाने वाली पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) से व्यापारियों को काफी मदद मिलेगी। रेलवे मंडल पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत नई प्रणाली शुरू करने की तैयारी कर रहा है। बरेली और मुरादाबाद समेत नौ स्टेशनों पर पीएमएस सिस्टम शुरू किया जा रहा है। बरेली जंक्शन पर भी यह सेवा जल्द शुरू हो सकती है। फिलहाल जंक्शन पर नेटवर्क बिछाने आदि का काम चल रहा है।

उम्मीद है कि उपकरण आने के बाद रेलवे मंडल में नई सुविधा शुरू हो जाएगी। पीएमएस सिस्टम से पहले दिल्ली-हावड़ा रूट पर चुनिंदा स्टेशन थे। पीएमएस के दूसरे चरण में बड़े पैमाने पर इस सुविधा का आगाज किया जा रहा है। अकेले उत्तर रेलवे के 31 स्टेशनों पर एक साथ सुविधा शुरू की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए व्यापारियों को यूजर आईडी दी जाएगी।

माल की बुकिंग के साथ बारकोड भी लगाया जाएगा। इससे लगेज बुक करने वाला लगेज ट्रैकिंग सिस्टम से अपने लगेज की लोकेशन जान सकेगा। फेयर शो के समय माल की बारकोडिंग की जाएगी। ट्रेन में बुकिंग और लोडिंग के समय स्कैनिंग। स्कैनिंग कापी गार्ड के पास रहेगी। ताकि गंतव्य स्टेशन पर सामान उतारा जा सके। दरअसल, अब तक सामान के गुम हो जाने या ले जाने या स्टेशन पर पड़े रहने की आम समस्या थी।

पीएमएस सेवा उन व्यापारियों के लिए शुरू की जा रही है जो रेलवे से अपना माल बुक कराते हैं। इसके शुरू होने से व्यापारी माल की लोकेशन जान सकेंगे। मुरादाबाद मंडल में यह सुविधा बरेली और मुरादाबाद समेत 9 स्टेशनों पर शुरू की जाएगी।
—सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम

ये भी पढ़ें-

उन्नाव: अजगर दिखने से ग्रामीणों में मचा हडकंप, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम