लखीमपुर-खाीरी: ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर युवक झुलसा, हालत गंभीर

लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। शहर के गुरुनानक इंटर कॉलेज के पास लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर एक युवक झुलस गया। मौके पर पहुची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों के मुताबिक वह 80 प्रतिशत से अधिक झुलसा है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। झुलसे युवक की पहचान नहीं हो सकी …
लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। शहर के गुरुनानक इंटर कॉलेज के पास लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर एक युवक झुलस गया। मौके पर पहुची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों के मुताबिक वह 80 प्रतिशत से अधिक झुलसा है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। झुलसे युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
हादसा बुधवार की शाम करीब पांच बजे के करीब हुआ। शहर की एलआरपी पुलिस चौकी क्षेत्र में गुरुनानक इंटर कॉलेज के पास एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, जिसके चारों तरफ जाल भी लगा हुआ है। बताते हैं एक 28 वर्षीय युवक जाल के अंदर घुस गया। तारों की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने बिजली आपूर्ति ठप कराई।
सूचना पर एलआरपी चौकी इंचार्ज केके यादव मौके पर पहुच गए। बिजली विभाग के भी तमाम कर्मचारी भी पहुच गए। पुलिस ने बिजली कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों की मदद से युवक को बमुश्किल जाल के बाहर निकाला और निजी वाहन से जिला अस्पताल भेजा है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक युवक 80 प्रतिशत से अधिक झुलसा है।
ये भी पढ़ें-
पीलीभीत: सुनगढ़ी थाने के इंस्पेक्टर भाजपा के कर रहे गुणगान, एक पोस्ट ने बढ़ा दी टेंशन