बरेली: सेवाएं समाप्त, फिर भी सीएमओ कार्यालय में चालक की आमद

बरेली,अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में एक चालक रजिस्टर पर कुछ लिखता नजर आ रहा है, हैरत की बात तो यह है कि चालक की सेवाएं पांच माह पहले ही समाप्त कर दी गईं हैं। बावजूद इसके चालक आखिर कार्यालय में काम किसकी सह पर कर रहा है। सोशल मीडिया पर चालक का सीएमओ कार्यालय में …
बरेली,अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में एक चालक रजिस्टर पर कुछ लिखता नजर आ रहा है, हैरत की बात तो यह है कि चालक की सेवाएं पांच माह पहले ही समाप्त कर दी गईं हैं। बावजूद इसके चालक आखिर कार्यालय में काम किसकी सह पर कर रहा है। सोशल मीडिया पर चालक का सीएमओ कार्यालय में काम करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद मामला उजागर हुआ तो अफसरों में खलबली मच गई।
दो माह दी सेवाएं अब आमद क्यों
सूत्रों की मानें तो जो युवक वीडियो में नजर आ रहा है, उसकी करीब सात माह पहले आउटसोर्सिंग के माध्यम से चालक के पद पर विभाग में तैनाती की गई थी, लेकिन दो माह सेवाएं लेने के बाद उसको कार्यमुक्त कर दिया गया था लेकिन अब सीएमओ कार्यालय में विभागीय रजिस्टर पर काम करते हुए वीडियो वायरल होना विभागीय अफसरों पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
ये भी पढ़ें-