कानपुर: सड़क हादसे में डंपर चालक और ट्रक क्लीनर की दर्दनाक मौत

कानपुर: सड़क हादसे में डंपर चालक और ट्रक क्लीनर की दर्दनाक मौत

कानपुर/घाटमपुर। घाटमपुर के जहांगीराबाद के पास सागर हाईवे पर एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर और मिनी ट्रक में भिड़ंत होने से डंपर चालक का सिर धड़ से अलग हो गया। मिनी ट्रक के क्लीनर की भी मौत हो गई। डंपर का क्लीनर गंभीर घायल है। पुलिस ने दोनों वाहनों को अलग कराकर …

कानपुर/घाटमपुर। घाटमपुर के जहांगीराबाद के पास सागर हाईवे पर एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर और मिनी ट्रक में भिड़ंत होने से डंपर चालक का सिर धड़ से अलग हो गया। मिनी ट्रक के क्लीनर की भी मौत हो गई। डंपर का क्लीनर गंभीर घायल है। पुलिस ने दोनों वाहनों को अलग कराकर घायल को अस्पताल व शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया। हादसे के कई घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।

घाटमपुर निवासी चालक 45 वर्षीय शहीद डंपर में गिट्टी की डस्ट भरकर घाटमपुर से कानपुर जा रहा था। जहांगीराबाद के पास सागर हाईवे पर सामने से आ रहे मिनी ट्रक की डंपर में भिड़ंत हो गई। इससे शहीद का सिर धड़ से अलग होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घाटमपुर निवासी क्लीनर 26 वर्षीय मुखई घायल हो गया। मिनी ट्रक के क्लीनर की भी मौत हो गई। उसका चालक दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया। घाटमपुर थाना प्रभारी रामबहादुर पाल ने बताया कि मरने वालों व घायल के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।

अज्ञात वाहन ने रौंदा, युवक ने मौके पर तोड़ा दम

वहीं दूसरी ओर नौबस्ता थाना क्षेत्र की धोबिन पुलिया के पास रविवार देर शाम नशे में एक युवक पैदल हाईवे पार कर रहा था। वह अचानक डिवाइडर से टकराकर गिर पड़ा। पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नौबस्ता थाना प्रभारी अमित कुमार भड़ाना ने बताया कि युवक की उम्र करीब 3० वर्ष थी। पैंट की जेब में शराब के दो क्वार्टर मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह नशे में था। शव पोस्टमार्टम को भेजा है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: कोहरे के कारण पलटा शराब लदा ट्रक, एक-एक बोतल बीन ले गये ग्रामीण

ताजा समाचार

आप्रवास और विदेशी विषयक विधेयक 2025 के पक्ष में बोले डिप्टी सीएम किसी घुसपैठिए के लिए भारत ‘खाला’ का घर नहीं होगा
Bareilly: दो दिलों में खटास पैदा कर रहा HIV, कई लोगों के शादी से पहले ही टूट गए रिश्ते
बलिया: बीए की छात्रा से दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन कर निकाह का बनाया दबाव, केस दर्ज
मुस्कान, प्रगति के बाद अब मुजफ्फरनगर की पिंकी ने पति को रास्ते से हटाने की कोशिश: काफी में दिया जहर, बहन ने दर्ज कराई प्राथमिकी....जानिए क्या है पूरा मामला
महापुरुषों का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान... राणा सांग पर छिड़ा संग्राम, सपा प्रमुख के खिलाफ सड़क पर उतरी ABVP, फूंका पुतला
Kanpur: ऑल इंडिया कौमी मुशावरत के प्रमुख बोले- ईदगाह वाली सड़क हमारी, वहां नमाज पढ़ने दो