प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में पुनपुन नदी में आज शाम मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई । ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने यहां बताया कि मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान पुनपुन नदी में डूबने से दो …
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में पुनपुन नदी में आज शाम मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई । ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने यहां बताया कि मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान पुनपुन नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। श्री सैनी ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान महुआंव गांव निवासी अरबिन्द कुमार सिंह के 16 वर्षीय विवेक कुमार एवं मरवतपुर गांव निवासी ललन यादव के पुत्र शशि प्रकाश के रूप में की गई है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: बिथरी में मौर्य और मुस्लिम वोटों पर बसपा भाजपा कांग्रेस की निगाह