बरेली: आज चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी मायावती, तैयारियां पूरी

बरेली, अमृत विचार। 7 फरवरी को बसपा प्रमुख मायावती की होने वाली चुनावी रैली को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। कोरोना खतरे को देखते हुए मंडल स्तरीय इस कार्यक्रम में प्रत्येक विधानसभा से 40 और एक हजार कार्यकर्ता ही शामिल हो सकेंगे। मतदान से एक सप्ताह पहले होने वाली इस रैली में मंडल के …
बरेली, अमृत विचार। 7 फरवरी को बसपा प्रमुख मायावती की होने वाली चुनावी रैली को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। कोरोना खतरे को देखते हुए मंडल स्तरीय इस कार्यक्रम में प्रत्येक विधानसभा से 40 और एक हजार कार्यकर्ता ही शामिल हो सकेंगे। मतदान से एक सप्ताह पहले होने वाली इस रैली में मंडल के चारों जिलों की सभी 25 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी सहित तमाम प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटेंगे।
रैली के एक दिन पहले कार्यक्रम स्थल पर बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारी दिनभर डेरा डाले तैयारियों को पूरा कराने की कोशिश में जुटे रहे। बसपा जिलाध्यक्ष ने बीसलपुर रोड पर राधा माधव पब्लिक स्कूल के पास बने कार्यक्रम स्थल पर दोपहर 12 पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों से पहुंचने का आह्वान किया है। बसपा प्रमुख मायावती सोमवार को हवाई मार्ग से पहले लखनऊ से बरेली में एयरफोर्स हवाई अड्डे पर उतरेंगी। इसके बाद वे हेलीकाप्टर से कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगी। कार्यक्रम स्थल पर दो मंच बनाए गए हैं।
वीआईपी मंच पर मंडल के सभी 25 प्रत्याशी सहित वरिष्ठ प्रभारी रहेंगे। जबकि मुख्य मंच पर बसपा प्रमुख मायावती के साथ जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बड़े पंडाल के नीचे कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बैठने की व्यवस्था की गई है। जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती दोपहर 2 बजे चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम को लेकर रविवार को देर शाम तैयारियां की जाती रहीं हैं।
सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश जारी किए हैं कि कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल नहीं होगा, जिनके पास गेट पास होंगे उनकी ही एंट्री होगी। प्रत्येक विधानसभा में 40 गेट पास दिए गए हैं। बहुजन वॉलिंटियर फोर्स के सभी सैनिक अनुशासित तरीके से कार्यक्रम में अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।