रुद्रपुर: 48 घंटे पहले सैनिटाइज होंगे जिले के 1488 बूथ, तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

रुद्रपुर: 48 घंटे पहले सैनिटाइज होंगे जिले के 1488 बूथ, तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिले के 1488 बूथों को 48 घंटे पहले सैनिटाइज किया जाएगा। कोरोना संक्रमित मरीजों को डाक मत पत्र के द्वारा मतदान करने की सुविधा दी गई है। बावजूद इसके यदि कोई मतदान केंद्र पर आकर वोट डालना चाहता है तो उनके लिए निर्वाचन विभाग ने 14 फरवरी की शाम पांच बजे का …

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिले के 1488 बूथों को 48 घंटे पहले सैनिटाइज किया जाएगा। कोरोना संक्रमित मरीजों को डाक मत पत्र के द्वारा मतदान करने की सुविधा दी गई है। बावजूद इसके यदि कोई मतदान केंद्र पर आकर वोट डालना चाहता है तो उनके लिए निर्वाचन विभाग ने 14 फरवरी की शाम पांच बजे का वक्त निर्धारित किया है। इसके साथ ही बुखार के मरीज भी उस समय मतदान केंद्र आकर मतदान कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। निर्वाचन विभाग के निर्देश मिलने के बाद पोलिंग बूथों पर सेनिटाइजेशन को लेकर टीमें बना ली गई हैं।

एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया कि टीमों को हर बूथों पर सक्रिय रखा जाएगा। इसके साथ ही बूथों को दो दिन पहले ही सेनिडाइज कर दिया जाएगा। जिससे सैनिटाइज होने के बाद बूथ संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित रहें। संक्रमण बचाव संबंधित संसाधन वहां मौजूद रहेंगे। इसमें मास्क, ग्लब्स, सेनिटाइजर आदि सामग्री रहेंगी। इसके साथ ही मतदाता ग्लब्स और मास्क पहनकर ही मतदान करेगा। इसके साथ ही कोरोना आशकितों और संक्रमितों के लिए अंतिम एक घंटा मतदान के लिए दिया जाएगा।