उत्तराखंड: भारी बर्फबारी के बाद कई मार्गों पर यातायात ठप, जानें कौन से मार्ग अब भी हैं बंद

उत्तराखंड: भारी बर्फबारी के बाद कई मार्गों पर यातायात ठप, जानें कौन से मार्ग अब भी हैं बंद

हल्द्वानी, अमृत विचार। दो दिन से हो रही बर्फबारी ने पहाड़ी रास्तों को बर्फ से लकदक कर दिया और अधिकांश रास्ते जाम हो गए। रास्तों पर लोग ऐसे फंसे कि सुबह से शाम हो गई और पहाड़ी रास्तों का जाम शहर तक पहुंच गया। पुलिस की दुश्वारियां तब और बढ़ गईं जब स्थानीय पर्यटक बर्फ …

हल्द्वानी, अमृत विचार। दो दिन से हो रही बर्फबारी ने पहाड़ी रास्तों को बर्फ से लकदक कर दिया और अधिकांश रास्ते जाम हो गए। रास्तों पर लोग ऐसे फंसे कि सुबह से शाम हो गई और पहाड़ी रास्तों का जाम शहर तक पहुंच गया। पुलिस की दुश्वारियां तब और बढ़ गईं जब स्थानीय पर्यटक बर्फ देखने के लिए घरों से निकल पड़े।

नैनीताल समेत लगभग सभी ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। भारी बर्फबारी और बारिश के चलते अधिकांश मार्ग बाधित हो गए। आलम यह हुआ कि ज्योलीकोट से नैनीताल जाने वाले पूरे मार्ग पर कई इंच मोटी बर्फ जमा हो गई। जिस पर परिवहन असंभव हो गया। जिसके बाद पुलिस ने ज्योलीकोट पर ही वाहन रोक दिए। दिन बढ़ने के साथ स्थानीय लोगों भी घरों से बर्फ देखने निकल पड़े। ज्योलीकोट में रोक के बाद लोगों ने भीमताल और भवाली का रुख किया, लेकिन यहां भी रास्ते बंद थे। इसके आगे रामगढ़ और अल्मोड़ा मार्ग भी बर्फ और मलबे की वजह से बंद थे। इसकी वजह से पहाड़ की ओर जाने वाले रास्तों पर जाम लगा और इसका असर शहर पर पड़ने लगा।

वाहन का लंबा रेला काठगोदाम तक पहुंच गया। जिसके बाद पहाड़ जाने वालों को काठगोदाम में ही रोक दिया गया। दोपहर बाद यहां भी यातायात का दबाव बढ़ने लगा तो पुलिस ने नैनीताल रोड पर कोतवाली के पास वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। इससे नैनीताल रोड पर भी जाम लग गया। इसके अलावा चम्पावत जिले और जिले से अन्य जिलों के जाने वाले भी अधिकांश रास्ते बंद हैं।

डीआईजी और एसएसपी ने की अपील
डीआईजी निलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने लोगों से अपील की है कि वे पहाड़ पर सफर करने से बचें। बेहद जरूरी होने पर ही सफर करें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अधिकांश पहाड़ी रास्तों पर बर्फ जमा है और कई रास्ते पत्थर व मलबा आने की वजह से बंद हैं। पुलिस ने लोगों से अपील के साथ कहा है कि किसी भी तरह की सहायता के लिए 112 नंबर पर कॉल करें।

कई जिलों के रास्ते बंद
– नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग खुला है, अधिक बर्फ के कारण जाम की स्थिति बनी रही।
– भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलबा आने के बंद
– भीमताल से हल्द्वानी मार्ग भीमताल पुल के पास पत्थर गिरने से बंद
– मुक्तेश्वर से धानाचुली एवं धानाचुली से खुटानी मार्ग अधिक बर्फ के कारण बंद
– भवाली-नैनीताल-किलवरी-पंगूट राज्य मार्ग बंद
– खुटानी-धानाचूली-पहाड़पानी राज्य मार्ग बंद
– भवाली-रामगढ़-मुक्तेश्वर राज्य मार्ग बंद
– नैनीताल-कालाढूंगी राज्य मार्ग बंद
– रामगढ़-नथुवाखान मार्ग बंद
– मुक्तेश्वर क्षेत्र के सभी ग्रामीण मार्ग बंद
– नैनीताल क्षेत्र के आंतरिक मार्ग
– चम्पावत-टनकपुर मार्ग मलबा और पत्थर की वजह से बंद
– चम्पावत-पिथौरागढ़ राजमार्ग बंद
– चम्पावत-पंचेश्वर मार्ग बंद
-चम्पावत-तामली मार्ग बंद
– चम्पावत-पाटी-देवीधुरी मार्ग बंद
– चम्पावत रीठा साहिब मार्ग बंद
– लोहाघाट-बाराकोट-अल्मोड़ा मार्ग बंद

ताजा समाचार

पठानकोट, पुलवामा या हो पहलगाम... भारत में हुए हर हमले के पीछे सिर्फ एक ही शख्स, जानें कौन?
22 साल के प्रथम को प्रथम प्रयास में ही पाई सफलता; Kanpur में तैयारी करके सक्षम भाटिया ने भी हासिल की 83वीं रैंक
शाहजहांपुर में चेयरमैन के बेटे ने बीवी को गोली मारी! घटना के पीछे अवैध संबंध 
पहलगाम हमले पर दुनियाभर से मिला भारत को समर्थन, ट्रम्प, पुतिन समेत यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने की निंदा 
बरेली: हाउस टैक्स जमा न करने वालों के लिए खुशखबरी, तीन महीने के लिए मिला मौका... 10% की छूट
कांग्रेस का छात्र नेता सीएसए छात्रावास से निष्कासित; Kanpur में बीते दिनों मोहन भागवत को गंगा जल देने की कोशिश की थी