बरेली: वरिष्ठ अधिवक्ता बोले- जनप्रतिनिधि दिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ

बरेली: वरिष्ठ अधिवक्ता बोले- जनप्रतिनिधि दिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ

बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में सभी वर्गों को जनप्रतिनिधियों से अपेक्षाए हैं। ऐसी ही उम्मीद अधिवक्ता समाज भी भावी माननीयों से रखते हैं। समाज के वंचित, शोषित व पीड़ितों के लिए न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता संघर्षरत रहते हैं। ऐसे में उनकी निजी जरूरतों की पूर्ति कम ही हो पाती है। मुवक्किल को सुलभ व …

बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में सभी वर्गों को जनप्रतिनिधियों से अपेक्षाए हैं। ऐसी ही उम्मीद अधिवक्ता समाज भी भावी माननीयों से रखते हैं। समाज के वंचित, शोषित व पीड़ितों के लिए न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता संघर्षरत रहते हैं। ऐसे में उनकी निजी जरूरतों की पूर्ति कम ही हो पाती है।

मुवक्किल को सुलभ व सस्ता न्याय दिलाने के कारण भी अधिवक्ता आर्थिक मोर्चे पर पिछड़ जाता है। व्यस्तता के चलते परिवार की जरूरतें भी अधूरी ही रह जाती हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता किन मुद्दों पर जनप्रतिनिधि चुनने जा रहे हैं, अमृत विचार की टीम ने उनसे जाना।

जनप्रतिनिधि वकीलों व उनके परिवारों के लिए आयुष्मान योजना का लाभ दिलायें जो कि अभी तक नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा 75 वर्ष तक मृत्यु की दशा में 5 लाख रुपये का लाभ मिलना चाहिए। अभी तक आयुसीमा केवल 60 वर्ष ही है। कचहरी पर नये चैम्बरर्स का निर्माण होना चाहिए। अधिवक्ताओं की आय बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधि योजनाओं को लागू करवायें।
राम निवास मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता

अधिवक्ताओं के लिए नेताओं ने कुछ किया ही नहीं है। सरकारी योजनाओं के लाभ से लगभग अधिवक्ता पूरी तरह से वंचित है। बुजुर्ग व पुराने अधिवक्ताओं के लिए सरकार से पेंशन दिलाने के लिए जनप्रतिनिधि पैरवी करने वाला हो। अधिवक्ताओं का आर्थिक पक्ष मजबूत हो सके इसके लिए प्रयास करें, ताकि न्याय व्यवस्था तंदुरूस्त रह सके।
लालाराम गंगवार, वरिष्ठ अधिवक्ता

लम्बे समय से अपेक्षित अधिवक्ता वर्ग के लिए जनप्रतिनिधि बेहतर कार्य करें। न्याय व्यवस्था को सुदढ़ बनाने मे सहयोग करें। पुलिस की निरंकुशता पर रोक लगायें। कानून में यदि कोई संशोधन आवश्यक हो तो वह करवाने के लिए प्रयासरत हों। आम आदमी को थाने में सहज महसूस हो न कि डर लगे ऐसा माहौल बनायें। नये वकीलों के लिए फंड की व्यवस्था करायें ताकि वह इस पेशे में बने रहें।
नन्दकिशोर भगत, वरिष्ठ अधिवक्ता

जनप्रतिनिधि का नैतिक दायित्व बनता है कि अधिवक्ता हित के लिए प्रयास करें। वकीलों का आर्थिक लाभ हो ताकि उनका आर्थिक पक्ष ऊंचा हो सके। परिसर मे साफ-सफाई, जलभराव, शौचालय, पेयजल जैसी समस्याओं को दूर कराने के लिए फंड की व्यवस्था करायें। अधिवक्ता की मृत्यु की दशा में 50 लाख व गंभीर बीमारी की दशा में 10 लाख रुपये त्वरित दिलवाने के लिए प्रयासरत हो।
योगेश गिरी गोस्वामी, वरिष्ठ अधिवक्ता

प्रदेशीय सरकार में विधानसभा सदस्य क्षेत्रीय हितों के लिए निर्माण की भूमिका को सक्रिय रूप से निभाने वाला होना चाहिए। विधायक स्थानीय रोजगार, गिरती शिक्षा व्यवस्था को सुधारने एवं अमन-भाईचारे के लिए कार्य करने के लिए संकल्पित हो। साथ ही समाज में बढ़ती दूरी में सद्भाव, नफरत खत्म करने का प्रयास, एवं धार्मिक सहिष्णुता के लिए कार्य करने वाला होना चाहिए ताकि विकास अबाध गति से हो। अधिवक्ता हित के लिए प्रयासरत रहने वाला हो।
राजीव जयपति, वरिष्ठ अधिवक्ता