सीतापुर: छह विधानसभा क्षेत्रों के दस उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

सीतापुर। विधानसभा चुनाव को लेकर चली नामांकन प्रक्रिया के तहत सोमवार को विभिन्न पार्टियों के दस लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन करने वालों में सपा के तीन, बसपा के तीन, निर्दलीय तीन व सुभासपा के एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरा है। महोली, सिधौली और सेवता विधान सभा से आज किसी …
सीतापुर। विधानसभा चुनाव को लेकर चली नामांकन प्रक्रिया के तहत सोमवार को विभिन्न पार्टियों के दस लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन करने वालों में सपा के तीन, बसपा के तीन, निर्दलीय तीन व सुभासपा के एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरा है। महोली, सिधौली और सेवता विधान सभा से आज किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है।
चुनाव नामांकन के चौथे सोमवार को सदर विधान सभा के सपा उम्मीदवार राधेश्याम जायसवाल ने दूसरा पर्चा दाखिल किया है। इसके अलावा पूर्वमंत्री व सपा नेता रामपाल राजवंशी के बेटे मनोज कुमार राजंवशी ने शुभासपा के खाते में आई आरक्षित सीट मिश्रिख विधान सभा से सपा गठबंधन में शामिल सुभासपा के प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा भरा है। इसके अलावा पूर्व विधायक अनिल वर्मा ने सपा प्रत्याशी के रूप में लहरपुर विधान सभा अपना पर्चा दाखिल किया है।
इसी विधान सभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्वमंत्री स्वर्गीय बुनियाद हुसैन अंसारी के बेटे मोहम्मद जुनैद अंसारी ने नामांकन दाखिल किया है। बिसवां विधान सभा से सपा उम्मीदवार अफजाल कौसर व बसपा प्रत्याशी हासिम अली ने पर्चा भरा है। महमूदाबाद विधान सभा सीट से पूर्व कार्रवाहक मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता अम्मार रिजवी के बेटे मीसम अम्मार रिजवी ने नामांकन किया है।
इसके अलावा सदर विधान सभा सीट से पंकज मिश्रा व हरगांव क्षेत्र से सुमन लहरपुर से राकेश कुमार ने आजाद प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। आज सिधौली, महोली व सेवता विधान सभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा। नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद रही। उम्मीदवारों के साथ सिर्फ दो प्रस्तावकों को ही साथ जाने दिया गया।
यह भी पढ़ें:-चुनावी जागरुकता के लिए थीम गीत तैयार कर मतदान के लिए लोगों को करें प्रेरित: डीएम