बरेली: पैसे लेकर बंटे टिकट, प्रियंका गांधी को भेजा पत्र

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस में टिकट बंटने के बाद मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के नेता लगातार वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ताराचंद चौधरी ने प्रियंका गांधी को भेजे पत्र में कहा है कि जिले में नेताओं ने पैसे लेकर बाहरी लोगों को टिकट …
बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस में टिकट बंटने के बाद मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के नेता लगातार वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ताराचंद चौधरी ने प्रियंका गांधी को भेजे पत्र में कहा है कि जिले में नेताओं ने पैसे लेकर बाहरी लोगों को टिकट दिलवाया है। आरोप है कि ऐसे लोगों को भी टिकट दिए हैं कि जो कांग्रेस के सदस्य भी नहीं है।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ताराचंद चौधरी का एक लैटर पैड रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को एक पत्र लिखकर कहा है कि जिले में टिकट वितरण में जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी द्वारा सौदेबाजी की गई है।आरोप है कि कई ऐसे लोगों को टिकट दिया गया है कि जिनका पार्टी और कांग्रेस की सदस्यता से कोई लेना देना नहीं है। ऐसे में पार्टी की छवि धूमिल हो रही है।
वहीं चुनाव में टिकट बांटने के दौरान जातीय समीकरण का भी ध्यान नहीं रखा गया। जिसके चलते पांच साल तक पार्टी के लिए मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं में रोष है। इस मामले में जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बताया कि सभी आरोप गलत हैं। पार्टी हाईकमान की तरफ से ही टिकट का वितरण किया गया है।