बरेली: सीवर बिछाने के लिए खोद कर छोड़ दी सड़क

बरेली, अमृत विचार। मोहल्ला आजमनगर को जाने वाली बगिया की सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इसके साथ ही कीचड़ जमा है। आवाजाही में राहगीरों को दिक्कत हो रही है। सड़क किनारे एक नाला भी है, जो गंदगी से अटा पड़ा है। जहां से उठने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हैं। नाले की गंदगी …
बरेली, अमृत विचार। मोहल्ला आजमनगर को जाने वाली बगिया की सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इसके साथ ही कीचड़ जमा है। आवाजाही में राहगीरों को दिक्कत हो रही है।
सड़क किनारे एक नाला भी है, जो गंदगी से अटा पड़ा है। जहां से उठने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हैं। नाले की गंदगी के कारण संक्रमण फैलने का अंदेशा बना हुआ है। आजमनगर के इरफान कुरैशी ने बताया कि वार्ड 20 और 64 में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, जबकि यह मोहल्ला स्मार्ट वार्ड की श्रेणी में आता है। यहां की मुख्य सड़क बदहाल है। वार्ड 20 के शिरोज़ सैफ कुरैशी ने कहा कि बगिया सड़क पर कई माह पहले सीवर लाइन बिछाने का कार्य हुआ था, तब से यह सड़क जर्जर हाल में है।
राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। कई बार सड़क बनने के लिए कहा गया, मगर सुनवाई नहीं हुई। जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि आजमनगर की बगिया सड़क 50 मीटर की है और इसी सड़क पर 500 से भी ज्यादा गड्ढे हैं। सड़क किनारे नाले जर्जर हालत में हैं। यहां अक्सर जलभराव की समस्या बन जाती है। नगर निगम प्रशासन से बगिया की सड़क का निर्माण जल्द कराने की मांग की गई है, ताकि लोगों को आने-जाने में असुविधा न हो।