बरेली: युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पेड़ से लटका शव

बरेली: युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पेड़ से लटका शव

रिछा/देवरनियां, अमृत विचार। क्षेत्र में दिन दहाडे एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक का शव कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रिछा में आम के बाग में पेड पर लटका हुआ था। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर व सीओ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और का मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए …

रिछा/देवरनियां, अमृत विचार। क्षेत्र में दिन दहाडे एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक का शव कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रिछा में आम के बाग में पेड पर लटका हुआ था। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर व सीओ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और का मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरसिंक टीम ने भी घटनस्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। घटना की तहरीर नहीं मिलने पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर सकी है। वहीं परिजनों का आरोप है कि किसी ने रंजिशन पहले चाकू से गोदकर युवक की हत्या की है फिर उसे पेड़ पर लटका दिया है।

मोहल्ला बाजार निवासी 30 बर्षीय तस्लीम बुधवार सुबह अपने घर से कस्बे के ही मोहल्ला गौटिया स्थित सैलून पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वह नहीं पहुंचा। शाम को परिजनों को गांव के एक युवक से जानकारी मिली कि कस्बा के पास स्व.अब्दुल मजीद के आम के बाग में उनके बेटे का शव को पेड़ से लटका है। कुछ लोगों ने उसकी हत्या की बात बताई।परिजन दौड़ते भागते मौके पर पहुंचे।

जानकारी पर पुलिस भी मौका मुआयना करने घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पेड से उतरवाकर घटना की जांच की और शव को पोटस्मार्टम के भेज दिया। घटना स्थल के पास से पुलिस ने चाकू बरामद किया है। खून भी पड़ा मिलने पर हत्या का मामला प्रतीत होने की बात कही। इधर, परिजनों ने यह भी बताया कि तस्लीम की पत्नी 25 दिन से घर पर नहीं थी उसे बुलाने के लिए नबी अहमद का छोटा पुत्र गया हुआ था,वह अपनी भाभी को लेकर आ रहा था,कि रास्ते मे ही तसलीम की हत्या की सूचना मिली।

दो थानों की पहुंचे
इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो घटना स्थल पर रिछा चौकी इंचार्ज अनुज कुमार तिवारी पुलिस दलबल के साथ पहुंचे। उधर बहेडी था‌ने की पुलिस भी पहुंच गई क्योंकि मामला दोनों थानो के बार्डर का था ।जिस जगह हत्या हुई वह क्षेत्र देवरनिया थाने का थाञ चौकी इंचार्ज ने घटना की सूचना देवरनिया कोतवाल व सीओ को दी। दोनों अफसर घटना स्थल पर पहुंचे। इंस्पेक्टर का कहना है कि गुरुवार को भी घटना की तहरीर मृतक के परिजनों की और से नहीं मिली है। जिसकी वजह से रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है। अभी तक कोई महत्वपूर्ण सुराग भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। परिजनों ने भी किसी से रंजिश से होने की बात से इंकार किया है।

वर्जन–
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मौत का कारण स्पष्ट न हो‌ने पर बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। पुलिस कई बिन्दुओं पर घटना की जांच कर रही है। इसका खुलासा जल्दी हो जाएगा। –सुनील कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर देवरनिया।