रामपुर: मंगेतर ने शादी से किया इंकार तो युवती ने बुलाई पुलिस
शाहबाद\रामपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र शाहबाद के एक गांव में मंगेतर ने शादी से मना कर दिया।इस बात से नाराज युवती ने 112 नंबर पर शिकायत कर पुलिस को बुला लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां युवती ने मंगेतर को पुलिस को हवाले कर दिया गया। मामला उलझता देख पुलिस मंगेतर को …
शाहबाद\रामपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र शाहबाद के एक गांव में मंगेतर ने शादी से मना कर दिया।इस बात से नाराज युवती ने 112 नंबर पर शिकायत कर पुलिस को बुला लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां युवती ने मंगेतर को पुलिस को हवाले कर दिया गया। मामला उलझता देख पुलिस मंगेतर को कोतवाली ले आई।
इसके बाद दोनों पक्ष भी कोतवाली पहुंच गए।युवती मंगेतर से शादी करने की जिद पर अड़ गई। इस दौरान गांव के कुछ सभ्रांत लोग भी कोतवाली पहुंच गए।युवती को समझाया। मगर युवती नहीं मानी और कहने लगी कि आज ही मेरी शादी करा दो। जिसको लेकर पुलिस ने भी काफी समझाया लेकिन युवती नहीं मानी। मामला गर्माने पर पुलिस ने दोनों पक्षों का समझौता करवा दिया। इसके बाद दोनों पक्ष घर चले गए।मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष गांव जाकर शादी की तैयारियों में जुट गए।