संभल: कार ने बाइक रौंदी, दो की मौत

संभल, अमृत विचार। नखासा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात संभल-हसनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को आनन फानन में एंबुलेंस से जिला अस्पताल में लेकर आई, जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर …
संभल, अमृत विचार। नखासा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात संभल-हसनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को आनन फानन में एंबुलेंस से जिला अस्पताल में लेकर आई, जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
असमोली थाना क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर न्यावली निवासी 43 वर्षीय अय्यूब पुत्र बड्डन, 60 वर्षीय भगवंत पुत्र टुइयां और धर्मपाल पुत्र सरदार सिंह एक साथ पेड़ खरीदकर बेचने का काम करते थे। मंगलवार देर रात में तीनों लोग एक बाइक से होकर संभल से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार नखासा थाना क्षेत्र में संभल हसनपुर मार्ग पर गांव खग्गूपुरा के पास पहुंचे ही थे कि इतने में हसनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त उनको टक्कर मार दी, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक और कार की टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े।
आरोपी चालक कार छोड़कर मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन फानन में एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टर ने अय्यूब और भगवंत को मृत घोषित कर दिया। घायल धर्मपाल की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने दो लोगों के शव एक साथ रखे देखे तो कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
12 बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
मंगलवार की देर रात में सड़क हादसा में दो लोगों की मौत हो गई। अय्यूब के पांच और भगवंत के सात बच्चे हैं। दोनों की मौत के बाद 12 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। मृतकों की पत्नियों का रो रोकर बुरा हाल है।