दंगों और दबंगों की सियासत पर मोदी और योगी युग ने लगाया विराम: नकवी

रामपुर, अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री एवं उपनेता राज्यसभा मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दंगों और दबंगों की सियासत पर मोदी और योगी युग ने विराम लगा दिया है। कहा कि राज्य में 2017 से पहले दो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे थे लेकिन, अब पांच हो गए हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस …
रामपुर, अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री एवं उपनेता राज्यसभा मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दंगों और दबंगों की सियासत पर मोदी और योगी युग ने विराम लगा दिया है। कहा कि राज्य में 2017 से पहले दो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे थे लेकिन, अब पांच हो गए हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में टिकट लेने वालों से ज्यादा टिकट वापसी करने वालों की लाइन लगी हुई है। कहा कि उत्तर प्रदेश में एम-वाई फैक्टर मोदी-योगी लोगों की सुरक्षा, समृद्धि, सुशासन की गारंटी हैं।
ग्राम दनियापुर और शंकरपुर में रविवार को हुई चौपाल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस एम-वाई फैक्टर ने उत्तर प्रदेश में तुष्टीकरण के सियासी छल को समावेशी विकास के राष्ट्रवादी बल से ध्वस्त किया है। चौपाल में केंद्रीय मंत्री ने भाजपा पन्ना प्रमुखों, बूथ प्रमुखों, किसानों, ग्रामवासियों से मुलाकात की। कहा कि एम-वाई फैक्टर से थ्री बी बलवाई, बाहुबली, बेईमानी का ब्रदरहुड बेचैन हैं। कहा कि पिछली सरकार के बलवाईयों, बाहुबलियों, बेईमानों के जुल्म और जुर्म के जख्म आज भी उत्तर प्रदेश के लोगों के दिलो दिमाग में ताजा हैं। उत्तर प्रदेश आज दंगे और दबंगों से मुक्त, सुरक्षा-सुशासन से युक्त है। कपट और करप्शन की विरासत और दंगों और दबंगों की सियासत पर मोदी और योगी युग ने विराम लगा दिया है। यह चुनाव एक बार फिर थ्री बी बलवाई, बाहुबली, बेईमानी ब्रदरहुड के मंसूबों पर पूर्ण विराम लगाएगा।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कभी मुल्क की पार्टी थी आज मोहल्ले की होकर रह गई है। इसका प्रमुख कारण सामंती सनक से भरपूर नकारात्मक सियासत है। कहा कि आज कांग्रेस में टिकट लेने वालों से ज्यादा टिकट वापसी वालों की लाइन लगी है। मोदी-योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में कानून व्यवस्था, बेहतर सड़क एवं अन्य जरुरी इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, उद्योग-धंधे, स्वास्थ्य के क्षेत्र में रिकॉर्ड काम किये हैं। कोरोना महामारी की चुनौतियों से राज्य मजबूती से लड़ा है। करोड़ों लोगों का टीकाकरण हुआ है। वर्ष 2017 से पहले सिर्फ 15 मेडिकल कॉलेज थे, अब इनकी संख्या 59 हो गई है। 2017 से पहले राज्य में दो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे थे अब पांच अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं।
मेट्रो रेल की सुविधा जो वर्ष 2017 से पहले सिर्फ दो शहरों में थी अब पांच शहरों में हैं और पांच अन्य शहरों में मेट्रो रेल का काम जारी है। अब रायबरेली एवं गोरखपुर में एम्स स्थापित किये गए हैं। वर्ष 2012 से 2017 के बीच गन्ना किसानों को 95 हजार करोड़ रूपए का भुगतान किया गया। वर्ष 2017 के बाद से अभी तक रिकॉर्ड एक लाख 50 हजार करोड़ रूपए का भुगतान गन्ना किसानों को किया गया है। दो करोड़ 55 लाख से ज्यादा किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया गया है। छह करोड़ 50 लाख से ज्यादा जरूरतमंदों को निशुल्क चिकित्सीय सुविधा दी गई है।