पीलीभीत में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, अब घर-घर जाकर टीम ट्रेस करेगी खांसी बुखार

पीलीभीत अमृत विचार । काेरोना संक्रमण की तीसरी लहर की दस्तक के साथ ही मरीजों की संख्या में तेजी से हो रहे इजाफे ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। विधानसभा चुनाव के बीच संक्रमण की रफ्तार के बाद रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में अब …
पीलीभीत अमृत विचार । काेरोना संक्रमण की तीसरी लहर की दस्तक के साथ ही मरीजों की संख्या में तेजी से हो रहे इजाफे ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। विधानसभा चुनाव के बीच संक्रमण की रफ्तार के बाद रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है।
ऐसे में अब डोर-टू-डोर ट्रेसिंग का अभियान चलाया जाएगा।जिसमें लोगों को न सिर्फ वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जाएगा।वहीं, कोविड के लक्षण वाले मरीज भी ट्रेस किए जाएंगे।गांधी सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में डीएम पुलकित खरे ने कोविड-19 टीकाकरण एवं संक्रमण की रोकथाम से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।
कहा कि जिले में 24 से 29 जनवरी तक डोर टू डोर ट्रेसिंग अभियान चलाया जाए। जिसके तहत बुखार, खांसी, सांस फूलने आदि के लक्षण वालों की पहचान कराई जाएगी। ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। आरआरटी और निगरानी टीम गांव-गांव सर्वे करेंगी। ऐसे लोगों को करेगी चिन्हित कर उपलब्ध मेडिसिन किट मुहैया कराएंगी।
सर्वे के दौरान कोविड टीकाकरण से छूटे व्यक्तियों की भी पहचान की जाएगी। 15 से 18 आयु अैर अन्य व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा। फ्रंट वर्कर को शत-प्रतिशत बूस्टर डोज देने के निर्देश दिए। छोटे कर्मचारियों का शत-प्रतिशत बूस्टर डोज देने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई।
सीएमओ डॉ.आलोक कुमार शर्मा को सर्वेक्षण के दौरान टीम के पास पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन किट मुहैया कराने को कहा गया। एमओआईसी, आशा एवं आंगनवाड़ी को सर्वेक्षण के बारे में प्रशिक्षित करें। सर्वेक्षण के दौरान नियमित टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दो वर्ष से कम आयु के छूटे बच्चों को चिन्हित करते हुए टीकाकरण किया जाए।इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव, जिला राज पंचायत अधिकारी सुबोध जोशी आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें-
अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय समर स्मारक की लौ में मिलाने पर पूर्व सैनिकों ने कही ये बड़ी बात…