लखनऊ: सपा लूट योजना पार्ट-2 के सपने देख रहे अखिलेश: लक्ष्मीकांत बाजपेयी

लखनऊ: सपा लूट योजना पार्ट-2 के सपने देख रहे अखिलेश: लक्ष्मीकांत बाजपेयी

लखनऊ। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्यता समिति के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जिस समाजवादी पेंशन की बात कर रहे थे। उसमें हुआ घोटाला भी उन्हें याद ही होगा। उसमें बुजुर्गों, दिव्यांगों, महिलाओं और अन्य लाभार्थियों का हक सपाई लुटेरों ने लूटा था। कागजों में लाखों ऐसे …

लखनऊ। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्यता समिति के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जिस समाजवादी पेंशन की बात कर रहे थे। उसमें हुआ घोटाला भी उन्हें याद ही होगा। उसमें बुजुर्गों, दिव्यांगों, महिलाओं और अन्य लाभार्थियों का हक सपाई लुटेरों ने लूटा था। कागजों में लाखों ऐसे लोगों को पेंशन दी गई जिनका वजूद ही नहीं था।

आज उन्होंने घोषणा भी की है। संभवतः सपने में सरकार बनाई हो और उसी में समाजवादी लूट योजना पार्ट-2 की घोषणा कर अपने साथियों को खुश करने का प्रयास किया हो।

सत्ता में रहते केवल छलने का काम कर रहे थे अखिलेश: लक्ष्मीकांत

लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर बुधवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि झूठे वादे और दावे करने वाली सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने सत्ता में रहते समय प्रदेश की जनता को केवल छलने का ही काम किया है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ: कड़ाके की ठंड से रूम हीटर और गीजर की बढ़ी मांग, इतने बढ़ गए दाम…

जब प्रधानमंत्री मोदी 2014 में जनधन खाते खुलवाने की अपील कर रहे थे, तब अखिलेश यादव ने लोगों को गुमराह किया। जब गरीबों और वंचितों को जनधन खातों से सीधे मदद मिलने लगी तो विपक्ष की राजनीति बंद हो गई। गरीबों के लिए योगी और मोदी सरकार के कल्याणकारी कार्य सपा-बसपा और कांग्रेस को इसलिए खराब लग रहे हैं क्योंकि पहले उनके लोग गरीबों के हक पर डाका डालने का काम करते थे।

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव-2022: सपा को मालूम है बहू-बेटी सिर्फ भाजपा में सुरक्षित: अनुराग ठाकुर

ताजा समाचार

Chitrakoot में थ्रेसर से दबकर किशोरी की मौत का मामला: परिजन बोले- बेटी का शव निकालकर कराया जाए पोस्टमार्टम, दिया धरना
दुस्साहस : मां को बेहोश कर मासूम का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस की नजर में घटना संदिग्ध, जांच जारी
लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत में दिखे तेंदुए के तीन शावक, अगले दिन मादा ले गई जंगल
लखीमपुर खीरी : जिला सहकारी बैंक का लाभ 1.20 करोड़ से बढ़कर हुआ 14.11 करोड़
Kanpur में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने गए छात्रों के मोबाइल चोरी: चोरों ने परीक्षा केंद्र के पास खड़ी गाड़ियों के ताले तोड़े, FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी: बाइक सवारों ने युवक का किया अपहरण, हरियाणा से लौट रहा था घर