मुरादाबाद : बुजुर्गों के अनुभवों से सीख लेकर बनाएं भविष्य

मुरादाबाद : बुजुर्गों के अनुभवों से सीख लेकर बनाएं भविष्य

मुरादाबाद, अमृत विचार। साहित्य-शिक्षा और कला के क्षेत्र में बेहतर योगदान करने वालों को सम्मानित करने के लिए मानसरोवर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में योगदान करने वाले तीन लोगों को साहित्य व कलावती सम्मान से नवाजा गया। वक्ताओं ने कहा कि हम अपने बुजुर्गों के अनुभवों से सीख लेकर भविष्य …

मुरादाबाद, अमृत विचार। साहित्य-शिक्षा और कला के क्षेत्र में बेहतर योगदान करने वालों को सम्मानित करने के लिए मानसरोवर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में योगदान करने वाले तीन लोगों को साहित्य व कलावती सम्मान से नवाजा गया। वक्ताओं ने कहा कि हम अपने बुजुर्गों के अनुभवों से सीख लेकर भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।

दिल्ली रोड स्थित मानसरोवर कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षाविद् व समाजसेवी शकुंतला प्रकाश गुप्ता की 17वीं पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह किया गया। मुख्य अतिथि निर्यातक नजमुल इस्लाम व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पर्यावरणविद् विचित्र शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। सबसे पहले साहित्यकारों न काव्य पाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद साहित्य के क्षेत्र में योगेंद्र वर्मा व्योम, शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. विनीता सिंह व खेल के क्षेत्र में रुचि अग्रवाल को साहित्य व कलावती सम्मान से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि हम सभी को अपने भविष्य को बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए हम अपने घर के बुजुर्गों से ही सीख ले सकते हैं। अमूमन आज की पीढ़ी घर के बुजुर्गों से दूरी बनाती है, जिस कारण वह संस्कृति-संस्कार से दूर हो जाती है। बेहतर होगा कि युवा अपने बुजुर्गों के अनुभवों से कुछ सीखें। उस सीख से अपने बेहतर भविष्य के लिए प्रयास करें। निश्चित तौर पर हमारे बुजुर्गों का अनुभव हमारे भी काम आएगा। इस मौके पर आचार्य राजेश शर्मा, पार्षद अजय दिवाकर, विवेक निर्मल, अंशू कुमार, ममता भटनागर, पंकज गुप्ता, विनय कुमार, अशोक कुमार, डॉ. पूनम बंसल, दीपक राज गर्ग, राजीव विश्नोई, अशोक विश्नोई आदि रहे।