बरेली: खाद के गड्ढों पर मकान बनवाकर कब्जे की कोशिश

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की जमीनों पर आए दिन कब्जे के मामले सामने आ रहे हैं। एक महिला ने सार्वजनिक जगह खाद के गड्ढे में भवन का निर्माण करा लिया तो सैदपुर हाकिंस में तालाब की जमीन पाटकर मकान बनाने की कोशिश की। इस तरह सीबीगंज में भी एक व्यक्ति ने मकान बनाने के …
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की जमीनों पर आए दिन कब्जे के मामले सामने आ रहे हैं। एक महिला ने सार्वजनिक जगह खाद के गड्ढे में भवन का निर्माण करा लिया तो सैदपुर हाकिंस में तालाब की जमीन पाटकर मकान बनाने की कोशिश की। इस तरह सीबीगंज में भी एक व्यक्ति ने मकान बनाने के लिए नगर निगम की जगह पर नींव बना ली।
इन सभी जगहों पर नगर निगम की टीम को भेजकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के महलऊ निवासी कई लोगों ने नगर निगम में यह शिकायत की थी कि नगर निगम के गाटा संख्या 422 एक महिला मकान का निर्माण करा रही है। मंगलवार को मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने जांच की तो पता चला कि इस गाटा संख्या पर खाद का गड्ढा दर्ज है और यह सार्वजनिक जगह का स्वामित्व नगर निगम के पास है।
जबकि निर्माण करा रही महिला का कहना था कि उसने इस जमीन का बैनामा कराया है लेकिन नगर निगम ने इस भवन का निर्माण अपनी जमीन पर पाते हुए निर्माणाधीन मकान का ध्वस्तीकरण करा दिया। इस मौके पर अतिक्रमण दल के दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह सहित प्रवर्तन दल के जवान मौजूद रहे। इधर सैदपुर हाकिंस में एक व्यक्ति ने तालाब की जमीन पर कब्जा करके मकान बनाने की कोशिश की। स्थानीय पार्षद दीपक सक्सेना की शिकायत पर नगर निगम की टीम ने जब मौके पर जांच की तो मामला सही नहीं।
इसके बाद प्रवर्तन दल की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने तालाब की जमीन पर अवैध तौर से बनाए जा रहे भवन को ध्वस्त करा दिया। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इन सभी जगहों पर अवैध कब्जों की शिकायत की थी। नगर निगम की टीम को मौके पर भेजकर कब्जा हटा दिया गया है।
यह भी पढ़े-