रामपुर : ‘मेरे परिवार पर जितना हो सकता था जुल्म हुआ, वालिद को जान का खतरा’

रामपुर : ‘मेरे परिवार पर जितना हो सकता था जुल्म हुआ, वालिद को जान का खतरा’

रामपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम 23 माह की जेल काटने के बाद जमानत पर रिहा होकर रविवार अल सुबह रामपुर पहुंचे। जहां मौजूद भीड़ ने अब्दुल्ला का स्वागत किया। इस बीच अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं आज आपके सामने कहता …

रामपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम 23 माह की जेल काटने के बाद जमानत पर रिहा होकर रविवार अल सुबह रामपुर पहुंचे। जहां मौजूद भीड़ ने अब्दुल्ला का स्वागत किया। इस बीच अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं आज आपके सामने कहता हूं जितना जुल्म हो सकता था और जितनी तकलीफ दी जा सकती थी मुझे और मेरे परिवार को, मेरी मां को, मेरे वालिद को दी गई है और आज भी मेरे वालिद को जेल में जान का खतरा है। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर तमाम आरोप लगाए। कहा- चुनाव आ चुका है अब ऊपर वाला इंसाफ करेगा। यूपी में कानून व्यवस्था बदतर है, महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं।

पिता आजम खान के कोई संदेश देने के सवाल पर अब्दुल्ला ने कहा… उनका संदेश वक्त आने पर दूंगा, मैं सिर्फ जेल में इसीलिए रुका था और मैं आज आपके सामने भी कहता हूं जितना जुल्म हो सकता था और जितनी तकलीफ दी जा सकती थी मुझे और मेरे परिवार को, मेरी मां को, मेरे वालिद को दी गई हैं। आज भी मेरे वालिद को जेल में जान का खतरा है, अगर कुछ भी ऊंच नीच हुई तो इसका जिम्मेदार सरकार और जेल प्रशासन होगा।

चित्रकूट जेल में क्या हुआ यूपी की बाकी जेलों में क्या हो रहा है, अगर मैं गलत कह रहा हूं तो बताइए पुलिस कस्टडी में क्या हो रहा है। कहा- कुछ भी कर सकते हैं पुलिस वाले हैं कितने बेगुनाहों को मार दिया, ऐसे ही कितने बेगुनाह लोगों को मुकदमों में जेल भेज दिया, यूपी के थानों में क्या नहीं हो रहा किससे छुपा है। कितनी हिरासत में मौतें हो गई गोरखपुर के एक व्यापारी को कैसे मार दिया, लखनऊ में एक इंजीनियर को कैसे मार दिया, उन्नाव की बेटी को कैसे जला दिया गया ऐसा नहीं है कि दुनिया देख नहीं रही है। ऐसे में कैसे निष्पक्ष चुनाव होगा। पुलिस सिर्फ रामपुर वालों की हड्डियां तोड़ने के लिए उन्हें भैंस चोर और बकरी चोरी में बंद करने के लिए है। यह चुनाव आवाम बनाम सरकार होगा, लोग इतना परेशान हैं उनके साथ इतना अन्याय हुआ है इस कदर महंगाई बेरोजगारी है। अब्दुल्ला ने कहा मैं तो जेल से निकला था मैंने कहा था कोई अगर मुझे मोहब्बत से लेने आता है तो मैं मोहब्बत को नहीं रोक सकता मेरी खुशनसीबी है कि मुझे प्यार करने वाले वहां तक आए।

बोले- कमिश्नर के रहते चुनाव निष्पक्ष नहीं हो सकता
रामपुर पहुंचते ही घर के पास पुलिस लगी देखकर अब्दुल्ला ने तंज कसा कहा मेरे घर पर कोई नहीं आएगा, इतना अन्याय ना करो… ऐसा अन्याय ना करो किसी के घर पर कोई ना आए, यह है लोकतंत्र घर पर लोग नहीं आ सकते, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद यह हाल है रामपुर में, घर पर आने से लोगों को रोक रहे हैं यह है लोकतंत्र। पुलिस पर तंज करते हुए खाना खाने की इजाजत मांगी, भाई खाना खा लें घर जाकर आप कहो वह भी ना खाएं, कह दो, कमिश्नर साहब ने मना कर दिया होगा। मेरे साथ ना तो कोई काफिला था ना कोई कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ गाड़ी में चार आदमी मास्क लगाए हुए थे। रामपुर में तो हम कह ही रहे हैं कि जो मौजूदा अधिकारी हैं मंडल में उनके रहते निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता, चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए।

रोशनी से सजाया गया था घर
अब्दुल्ला आजम के जमानत पर आने की वजह से समर्थकों में खुशी थी, घर को रोशनी से सजाया गया था। कोविड प्रोटोकाल की वजह से भीड़ नहीं होने दी गई। अब्दुल्ला ने पहले से ही कह रखा था, भीड़ जुटेगी तो प्रशासन मुकदमा न लिखा दे। इसलिए सीमित लोग मौजूद थे। अब्दुल्ला ने पहुंचते ही कहा- यह तो घर है मेरा अब घर जाने से भी गाड़ी रोक दी जाएगी, सब प्रोटोकॉल विपक्ष के लिए यह कहां का इंसाफ है।

8×8 की तन्हाई बैरक में मेरे वालिद बेगुनाह बंद हैं : अब्दुल्ला
अब्दुल्ला आजम ने जेल में बिताए गए 23 महीने के सवाल पर कुछ इस तरह कहा- जो हमारे साथ हुआ उसके बाद आपको क्या लगता है कैसे कटा होगा, 8 ×10 की कोठरी जिस पर 2 फीट का टायर और 8 × 8 की तन्हाई बैरक में आज भी मेरे वालिद वहां पर बेगुनाह बंद हैं, ऐसे मुकदमे में जिसमें 7 लोग एंटीसिपेटरी बेल पर बाहर हैं और एक अकेले आजम खान साहब जेल में हैं। उन्होंने कहा आजम खान की जान को खतरा है सरकार ने पहले भी इलाज में 9 दिन देरी कराई थी।

ताजा समाचार

Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स
वृद्धाश्रम संचालन के लिए NGO ने खेला बड़ा खेल, Black List करने की तैयारी
मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र