काशीपुर: मौसेरे भाई पर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का आरोप

काशीपुर: मौसेरे भाई पर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का आरोप

काशीपुर, अमृत विचार। युवती ने अपने मौसेरे भाई पर कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति समेत चार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि जिला रामपुर तहसील स्वार …

काशीपुर, अमृत विचार। युवती ने अपने मौसेरे भाई पर कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति समेत चार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि जिला रामपुर तहसील स्वार निवासी उसके मौसेरे भाई का उसके घर आना-जाना था। इस दौरान उसने शादी का प्रस्ताव उसके समक्ष रखा।

20 जून 2019 को वह उससे मिलने बाजपुर बस अड्डा स्थित एक होटल में गई। आरोप है कि युवक ने उसे कोल्ड्रिंक में मिलाकर नशीला पदार्थ पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई। उसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वह उसकी शिकायत लेकर कटोराताल पुलिस चौकी गई। पुलिस व लोगों के समझाने पर आठ अगस्त 2019 को आरोपी ने उसके साथ निकाह कर लिया और काशीपुर में ही किराए के मकान में रहने लगा।

आरोप है कि करीब एक सप्ताह बाद ही आरोपी ने उसको मायके छोड़ दिया। उसके बाद पति समेत ससुराल वाले उसके पिता से 10 लाख रुपये व कार की मांग करने लगे। युवती का आरोप है कि ससुरालियों ने कहा कि दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए ही उन्होंने निकाह कराया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर यवती के पति समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तीन तलाक देने व दूसरी शादी करने का आरोपी गिरफ्तार
काशीपुर। दूसरी शादी करने व तीन तलाक देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी रुकैय्या ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 18 अगस्त 2020 को उसका निकाह मोहल्ले के ही एक युवक से हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद ही दहेज की मांग को लेकर उसका पति झगड़ा करने लगा। इसके चलते वह मायके चली गई। 22 दिसंबर 2021 को बिना बताए पति ने दूसरा निकाह कर लिया है, जो कानूनी रूप से अपराध है। आरोप लगाया कि 24 दिसंबर 2021 को उसका पति घर आया और उसको तीन बार तलाक कहकर चला गया। इस दौरान उसके परिजन भी वहां मौजूद थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक की रिपोर्ट दर्ज की थी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार कर लिया।