यूपी चुनाव: शिवपाल और बेटे आदित्य का सपा से टिकट पक्का, जानें और कौन-कौन लड़ेगा चुनाव?

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल, महान दल और सुभासपा अध्यक्ष के बेटे इस बार चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे। बता दें कि लखनऊ में बुधवार को सपा और उसके सहयोगी दलों की बैठक खत्म हो गई है। पार्टी के मुताबिक, पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों के नामों की सूची आज …

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल, महान दल और सुभासपा अध्यक्ष के बेटे इस बार चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे।

बता दें कि लखनऊ में बुधवार को सपा और उसके सहयोगी दलों की बैठक खत्म हो गई है। पार्टी के मुताबिक, पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों के नामों की सूची आज शाम तक जारी कर दी जाएगी।

वहीं, प्रसपा अध्यक्ष के बेटे आदित्य यादव इस बार चुनावी मैदान में हाथ आजमाएंगे। राजधानी में सपा और सहयोगी दलों की बैठक से पहले शिवपाल यादव बेटे आदित्य के साथ अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे थे। फिलहाल, आदित्य यादव किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इस बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

यूपी चुनाव: स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया सपा में शामिल होने का ऐलान, जानें कब लेंगे सदस्यता

योगी सरकार से मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। मौर्य ने कहा कि मैं 14 जनवरी को सपा में शामिल हो जाउंगा। इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ”बीजेपी के जिस नेता ने मुझसे बात की उनसे मैंने ससम्मान बातचीत की।

पढ़ें: UP Election: सपा के साथ मैदान में उतरेगी शरद पवार और ममता बनर्जी की पार्टी, जानें

मैंने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और बंसल (सुनील बंसल, प्रदेश महामंत्री संगठन) से बात की।उन्होंने कहा, ”मेरी नाराजगी स्वाभाविक है, पार्टी के उपेक्षात्‍मक रवैये के कारण यह निर्णय लेना पड़ा है और मुझे इसका दुख नहीं है। नाराजगी की वजह जहां बतानी थी, बता दिया। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….