हरदोई: ब्लॉक प्रमुख पति, प्रधान व उनके गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?

हरदोई। शाहजहांपुर रोड के सैदपुर पुल पर ब्लॉक प्रमुख पति, प्रधान व उनके गुर्गों ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। इतना ही नहीं पुलिस ने राजनैतिक दबाव के चलते बगैर गलती के होमगार्ड को ही जेल भेज दिया था। इस मामले में पिछडा वर्ग आयोग की ओर से प्रकरण …
हरदोई। शाहजहांपुर रोड के सैदपुर पुल पर ब्लॉक प्रमुख पति, प्रधान व उनके गुर्गों ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। इतना ही नहीं पुलिस ने राजनैतिक दबाव के चलते बगैर गलती के होमगार्ड को ही जेल भेज दिया था। इस मामले में पिछडा वर्ग आयोग की ओर से प्रकरण को गंभीरता से लेने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विगत दिनों ब्लॉक व ग्राम टोडरपुर निवासी होमगार्ड यदुवीर सैदपुर पुल के पास ड्यूटी पर तैनात था। उसी समय वहां एक एम्बुलेंस जाम में फंस गई थी। जिसको वहां जाम हटाने की जद्दोजहद कर रहा था। तभी टोडरपुर के ब्लॉक प्रमुख पति श्यामबाबू त्रिवेदी, प्रधान रामबाबू त्रिवेदी, परविंदर, मनीष दीक्षित, ऋषिकांत निवासी असगरपुर अपनी कार से वहां पहुंचे।
एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए होमगार्ड ने उनकी कार को रोक दिया। जिससे तमतमाए ब्लॉक प्रमुख पति और गुर्गों ने होमगार्ड का बेंत छीनकर उसकी पिटाई करने लगे। होमगार्ड ने घटना की सूचना एसएचओ को दी। पुलिस ने होमगार्ड का मेडिकल कराया जिसमें उसके चोट के निशान पाए गये।
पढ़ें: यूपी: COVID-19 से नवजात की पहली मौत, मां की रिपोर्ट आई निगेटिव
वहीं, तत्कालीन एसएचओ लक्ष्मीकांत मिश्र ने राजनैतिक दबाव में आकर उल्टे होमगार्ड को ही जेल भेज दिया। इसके बाद होमगार्ड यदुवीर ने पिछडा वर्ग आयोग में शिकायत दर्ज कराई, जहां दोनों की दलीले सुनने के बाद आयोग ने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश कर दिया। जिसपर पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख पति, प्रधान व उनके गुर्गों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।