बरेली: छेड़छाड़ के मामलों की नहीं दर्ज की रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। छेड़खानी के मामले में दो दिन बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। बुधवार और गुरुवार को दो अलग-अलग थानों में पीड़िताओं ने तहरीर दी थी। एक प्रकरण में प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी का चालान कर मामला रफा-दफा कर दिया। वहीं, दूसरी तहरीर के बारे में थाना प्रभारी को जानकारी …
बरेली, अमृत विचार। छेड़खानी के मामले में दो दिन बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। बुधवार और गुरुवार को दो अलग-अलग थानों में पीड़िताओं ने तहरीर दी थी। एक प्रकरण में प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी का चालान कर मामला रफा-दफा कर दिया। वहीं, दूसरी तहरीर के बारे में थाना प्रभारी को जानकारी ही नहीं है।
शहर के प्रेमनगर थाने में बुधवार को महिला ने दी तहरीर में बताया कि घर के बाहर मौजूद उनकी 10 वर्षीय बेटी के साथ मोहल्ले के कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की। विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बालिका के परिजनों के मुताबिक दो आरोपियों को पकड़कर थाने ले गए, जिसमें एक आरोपी को शराब के नशे में होने की बात कहते हुए पुलिस ने थाने में रखने से ही मना कर दिया। प्रेमनगर इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि एक आरोपी का चालान कर दिया गया था, लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। वहीं, दूसरा मामला कैंट थाने का है। इस क्षेत्र की एक महिला ने मोहल्ले के ही चार लोगों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।
महिला का कहना था कि पहले भी कई बार आरोपी इस तरह की हरकत कर चुके हैं। वहीं, कैंट थाना इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि उन्हें इस तरह के किसी मामले की कोई जानकारी नहीं है। दोनों ही मामलों में पीड़िताएं न्याय के लिए अधिकारियों से शिकायत के लिए मजबूर हैं।