लखनऊ: सीडीआर निकालकर विनीत के हत्यारों की खोज में जुटी पुलिस

लखनऊ। रियल स्टेट कारोबारी विनीत कुमार वर्मा की हत्या का मामला पुलिस के लिए पहेली बनता जा रहा है। शव बरामद होने के 72 घंटे बाद भी पुलिस को हत्यारे के बारे में कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल सका है। फिलहाल पुलिस विनीत और उसके करीबी लोगों के मोबाइल फोन से सीडीअर निकालकर कोई सुराग …
लखनऊ। रियल स्टेट कारोबारी विनीत कुमार वर्मा की हत्या का मामला पुलिस के लिए पहेली बनता जा रहा है। शव बरामद होने के 72 घंटे बाद भी पुलिस को हत्यारे के बारे में कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल सका है। फिलहाल पुलिस विनीत और उसके करीबी लोगों के मोबाइल फोन से सीडीअर निकालकर कोई सुराग खोजने में लगी हुई है। ज्ञात हो कि बीते नौ दिनों से लापता गुडम्बा थानांतर्गत इंटिग्रल यूनिवर्सिटी के समीप रहने वाले विनीत का गत मंगलवार सुशांत गोल्फ सिटी थानांतर्गत अवध विहार के नंदिनी इन्क्लेव से सड़ा-गला शव बरामद किया गया था।
सीसीटीवी फुटेज से नहीं मिल रहे साक्ष्य, आरोपी महिला बनी पहेली
पुलिस को घटना स्थल के आसपास कुछ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए मिल हैं, पर इनमें हत्या से संबंधित कोई फुटेज नहीं मिल रहा है। हालांकि पुलिस अभी पिछले नौ दिनों के फुटेज जांच रही है, ताकि हत्यारे के बारे में कोई सुराग मिल सके। वहीं पड़ोसियों ने पूछताछ में जिस महिला और बच्चे के विनीत के घर पर आने-जाने की बात बताई थी, उस महिला के बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : थाना प्रभारी
सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि विनीत का बिसरा पोस्टमार्टम विभाग में जमा है। अबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा कि विनीत की हत्या किस समय व किस प्रकार से की गई। फिलहाल बरामद शव पर किसी प्रकार की चोट या घाव नहीं पाई गई है।
यह भी पढ़ें:-बरेली: फटकार के बाद सोमवार से लगेंगे गृहकर पर ब्याज पर छूट देने के कैंप