लखनऊ: बीबीएयू में प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू, ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी चलेंगी कक्षाएं

लखनऊ: बीबीएयू में प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू, ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी चलेंगी कक्षाएं

लखनऊ। नए साल की शुरुआत के साथ ही बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) लखनऊ में प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। आज विवि के विभिन्न विभागों में विभागाध्यक्षों के आदेशानुसार ऑनलाइन, ऑफलाइन मोड में कक्षाएं शुरू हुई। ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कक्षाओं में सख्ती से कोरोना दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा …

लखनऊ। नए साल की शुरुआत के साथ ही बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) लखनऊ में प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। आज विवि के विभिन्न विभागों में विभागाध्यक्षों के आदेशानुसार ऑनलाइन, ऑफलाइन मोड में कक्षाएं शुरू हुई। ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कक्षाओं में सख्ती से कोरोना दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है।

नए सत्र की शुरुआत और विवि में अपनी पहली कक्षा के लिए विद्यार्थियों में काफी उत्साह रहा। नए विद्यार्थियों ने बताया कि बीबीएयू में दाखिले का उन्हें बेसब्री से इंतजार था, अब कॉउंसलिंग के बाद नए साल की शुरुआत के साथ ही शुरू हुई कक्षाओं से वे उत्साहित हैं। आज पहले दिन अपने शिक्षकों तथा सहपाठियों का साथ व सहयोग मिला, यह वातावरण उन्हें आगे बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में मददगार रहेगा।

बीएएयू में होगा छात्रावास का निर्माण 

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, सावित्रीबाई फुले के नाम से गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए 295.16 लाख रुपए की धनराशि भी सरकार से मिल गयी है। विश्वविद्यालय की ओर से चयनित कार्यदायी संस्था द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह कार्य पूर्व में किसी अन्य योजना/कार्यक्रम के अंतर्गत ना तो स्वीकृत है और ना वर्तमान में किसी अन्य योजना/कार्यक्रम में आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है। कार्यों का सम्यक परीक्षण नियमानुसार किया जाय एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना होगा।

लखनऊ: लविवि के इंजीनियरिंग संकाय के 11 छात्रों का हुआ चयन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में दो कम्पनियों मे 11 छात्रों का चयन हुआ। सोर्सफ्यूज टेक्नोलॉजीस में दो छात्रों निलेश कुमार और अजय प्रजापति का चयन जूनियर इंजीनियर के पद पर 4.83 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: डिम्पल तेरे पति के जैसा कोई नहीं…साथी समागम के मुशायरे व कवि सम्मेलन ने श्रोताओं का मोहा मन