रायबरेली: 24 घंटे में मिले तीन और कोरोना मरीज, किया गया होम आइसोलेट

रायबरेली। कोरोना की तीसरी लहर अनुमान के मुताबिक शुरू हो गई है। इसका असर जिले में पड़ने लगा है। बीते 24 घंटे में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 18 दिसंबर को खीरों में कोरोना संक्रमित युवक मिला था, …
रायबरेली। कोरोना की तीसरी लहर अनुमान के मुताबिक शुरू हो गई है। इसका असर जिले में पड़ने लगा है। बीते 24 घंटे में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है।
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 18 दिसंबर को खीरों में कोरोना संक्रमित युवक मिला था, उसके बाद संख्या बढ़ना शुरू हो गई। 24 घंटे में दंपति और छात्रा कोरोना संक्रमित मिले हैं।
शहर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ मुंबई गए थे। वहां से तीन दिन पहले वह लौटे थे। इस दौरान तबीयत खराब हो गई तो कोरोना की जांच कराई। आरटीपीसीआर में दंपति कोविड पॉजिटिव मिले हैं।
दवा देकर दोनों को होम आइसोलेट किया गया है वहीं खाली सहाट की इंजीनियरिंग की छात्रा भी कोविड पॉजिटिव निकली है। तीनों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजे गए हैं।
आगरा: सात महिने बाद मिले एक ही दिन में सर्वाधिक कोरोना मरीज
जिले में कोविड के संक्रमण ने एक बार फिर गति पकड़ ली है। करीब सात माह बाद एक ही दिन में सर्वाधिक मरीज मिले हैं। स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को आगरा में कोविड संक्रमण के 28 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही जिले में अब सक्रिय मरीजों की 57 हो गई है। इससे पहले पांच जून को चौबीस घण्टों के दौरान आगरा में 44 मरीज मिले थे। इसके बाद कोविड संक्रमित मरीजों की यह अब तक सर्वाधिक तादाद है। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 22.05 लाख लोगों की कोविड जांच हो चुकी है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- आगरा: सात महिने बाद मिले एक ही दिन में सर्वाधिक कोरोना मरीज