बरेली: दो दिन बाद परीक्षाएं, पढ़ाई हो सकती है प्रभावित

बरेली: दो दिन बाद परीक्षाएं, पढ़ाई हो सकती है प्रभावित

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध 474 महाविद्यालयों के छात्रों की दो दिन बाद परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। अलग-अलग पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में लगभग 32 हजार छात्र शामिल होंगे। इसकी वजह से महाविद्यालयों में अन्य छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी, क्योंकि अधिकांश शिक्षक व स्टाफ परीक्षाओं के आयोजन में लग जाएगा। …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध 474 महाविद्यालयों के छात्रों की दो दिन बाद परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। अलग-अलग पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में लगभग 32 हजार छात्र शामिल होंगे। इसकी वजह से महाविद्यालयों में अन्य छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी, क्योंकि अधिकांश शिक्षक व स्टाफ परीक्षाओं के आयोजन में लग जाएगा।

दूसरी तरफ कोरोना भी तेजी से पांव पसार रहा है। ऐसे में अब कुछ दिन ही पढ़ाई हो पाएगी। उसके बाद मुख्य परीक्षाएं होंगी। इस दौरान विधानसभा चुनाव 2022 के चलते आचार संहिता भी लग सकती है। इसकी वजह से परीक्षाएं देर से हो सकती हैं।

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस और बीएससी पैरामेडिकल मुख्य एवं पूरक परीक्षाओं का कार्यक्रम 5 जनवरी से जारी किया है। पैरामेडिकल की परीक्षाएं 11 जनवरी और एमबीबीएस की 14 जनवरी तक होंगी। 8 जनवरी से स्नातक व परास्नातक की सुधार परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। यह परीक्षाएं 20 जनवरी तक होंगी। इसके बाद 11 जनवरी से बीएएमएस व बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं 24 जनवरी और बीएएमएस की परीक्षाएं 9 फरवरी तक होंगी।

विश्वविद्यालय ने 28 दिसंबर को एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएससी नर्सिंग व बीएससी पैरामेडिकल की परीक्षाओं के केंद्र निर्धारित किए थे। इसके तहत 27 महाविद्यालयों की नौ केंद्रों में परीक्षाएं होंगी। इन परीक्षाओं में 1563 छात्र शामिल होंगे। विश्वविद्यालय ने 1 जनवरी को मुख्य व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा के केंद्रों की सूची जारी की।

इसके तहत 447 महाविद्यालयों के 30 हजार से अधिक छात्र 64 केंद्रों में परीक्षा देंगे। इस तरह से लगभग 32 हजार छात्र 73 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे जिन महाविद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहां के छात्रों की पढ़ाई अधिक प्रभावित होगी।